Home छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को बाथरूम जाने...

अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को बाथरूम जाने से और साफ पानी लेने से रोका जाना अमानवीय कृत्य, मंडल अध्यक्ष

1
0

अम्बागढ़ चौकी : विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पालकों और बच्चों से लगातार मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अंबागढ़ चौकी के मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंबागढ़ चौकी एस एम डी सी के अध्यक्ष पालकों और जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ स्कूल पहुंचे थे और सबसे पहले प्रतिनिधिमंडल प्राथमिक शाला में पहुंचा और वहां कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उनके बाथरूम की सफाई कई महीनों से नहीं हुई है और आज यह स्थिति है कि लड़कियों के बाथरूम में दरवाजे नहीं है और जो है वह सिर्फ दिखावें के लिए है क्योंकि वह नीचे से पूरी तरह टूटें हुवे है जिसके कारण उन बाथरूम को उपयोग नहीं किया जा सकता और साथ ही बाथरूम पूरी तरह गंदगी से भरा पड़ा है अगर बच्चे उन बाथरूम का उपयोग करते हैं तो निश्चित ही यूरिन इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं इसलिए बच्चे 06 घंटे तक यूरिन रोक कर रखते हैं और जो रोक नहीं पाते है ऐसे बच्चे खुले में बाथरूम जाने को मजबूर हैं क्योंकि स्कूल के प्राचार्य आर बी सिंग द्वारा लड़कियों और लड़कों को हायर सेकेंडरी के बाथरूम में जाने से मना किया जाता है और उनको स्कूल के प्राचार्य आर बी सिंग द्वारा स्पष्ट मना किया गया है कि कोई भी प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चे हायर सेकेण्डरी के बाथरूम का उपयोग नहीं करेंगे चाहे तो खुले में जाए या फिर उसी गंदे बाथरूम का उपयोग करें। स्थिति यही समाप्त नहीं होती है छोटे छोटे बच्चों ने बताया कि प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है छत लगी पानी टंकी में सालों से ढक्कन नहीं है टंकी की कभी सफाई नहीं होती है छोटे बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं क्योंकि हायर सेकेण्डरी में लगे फिल्टर से साफ पानी आता है मगर जब बच्चे पानी लेने हायर सेकेण्डरी में जाते है तो स्कूल के प्राचार्य आर बी सिंग द्वारा मासूम बच्चों को डांटकर भगा दिया जाता है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सरकारी स्कूल की संपत्ति पर अपना व्यक्तिगत कब्जा कर लिया गया है और छोटे छोटे बच्चों को बाथरूम जाने और पीने का पानी लेने से मना किया जाता है जोकि बाल संरक्षण अधिनियम 2005 का स्पष्ट उल्लंघन है साथ ही मानवता को शर्मशार करने वाली हरकत है जबकि हायर सेकेण्डरी में बाथरूम साफ-सुथरे है वहां पीने के लिए बच्चों को फिल्टर युक्त पानी उपलब्ध है मगर प्राचार्य द्वारा छोटे बच्चों को उनका उपयोग करने से रोका जा रहा है। प्रथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में बच्चों की कक्षाओं में पर्याप्त बैंच तक नहीं है बच्चे टूटी फूटी बैंचों पर बैठने को मजबूर हैं जबकि हायर सेकेण्डरी में अतिरिक्त बैंच कक्षाओं से बहार रखें हुए हैं मगर उनको छोटे बच्चों को नहीं दिया जा रहा है जोकि जांच का विषय है। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के बाथरूम की स्थिति इतनी ख़राब है कि उसके अंदर जाना तो बदबू और गंदगी के कारण संभव नहीं है मगर उसके साथ लगें कक्षाओं में भी बैठना मुश्किल है क्योंकि कक्षाओं में भी बाथरूम की गंदगी के कारण बदबू फैला हुआ है मगर उसके बाद भी बच्चों वहां बैठाया जा रहा है और बाथरूम की सफाई नहीं करवाई जा रही है क्योंकि प्राचार्य जहां बैठते हैं वहां पूरी साफ-सफाई है पीने का साफ पानी है सभी सुविधाएं हैं तकलीफ तो स्कूल के मासूम और अबोध बच्चों को हो रही है मगर उनकी चिंता स्कूल के प्राचार्य द्वारा नहीं किया जा रहा है उल्टे उनको डराया जाता है जबकि स्कूल में सारी सुविधाएं बच्चों को मिलें ईसके सरकार द्वारा समुचित बजट सभी स्कूलों में दिया जाता है मगर ऐसा लगता है अंबागढ़ चौकी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में सरकार से मिल रही पैसों का सही उपयोग नहीं किया जा रहा है बच्चों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधाओं को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और सरकार से मिलने वाले पैसों का बंदरबांट कर लिया जा रहा है जोकि जांच का विषय है क्योंकि ईसी जिले के अन्य स्कूलों में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं और बच्चों को किसी प्रकार की समस्याओं से जूझना नहीं पड़ रहा है। और तो और स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए पालकों से पैसा लिया गया मगर जहां कैमरे लगाए जाने थे प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला में वहां कैमरा नहीं लगाया गया जबकि छोटे बच्चों की कक्षाओं में ईसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है मगर ईसका भी एक कारण सामने आया है कि स्कूल प्राचार्य आर बी सिंग द्वारा पिछले साल 10 वीं और 12 वी की बोर्ड परीक्षाओं को हायर सेकेण्डरी की नये बिल्डिंग में जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जहां सभी कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे लगें हुए हैं वहां न कराकर प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के टूटें फूटें कक्षाओं में जहां बाथरूम और पीने के साफ़ पानी की व्यवस्था नहीं वहां करवाया गया जोकि जांच का विषय है कुछ समाचार पत्रों ने छापा था ऐसा बोर्ड परीक्षाओं में चीटींग कराने के लिए किया गया था।

प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों से भी बात किया वहां भी बच्चों ने यही सारी बातें बताई जोकि बहुत ही चिंताजनक है और अंबागढ़ चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के पालकों का आंख खोलने वाला भी है क्योंकि स्कूल में बच्चे सुरक्षित नहीं है बच्चे मूलभूत सुविधाओं के लिए तरह रहें और स्कूल के प्राचार्य द्वारा छोटी बच्चियों को बाथरूम जाने से मना किया जाता है और पीने का साफ लेने जानें पर भगा दिया जाता है और पालकगण चुपचाप रहते हैं जोकि चिंता का विषय है सरकार ने स्कूल में बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिले और सभी सुविधाएं बच्चों को मिलें ईसके लिए पर्याप्त पैसा स्कूलों को दें रहीं हैं यह स्कूल हम सबका है अगर कोई व्यक्ति स्कूल में अपना व्यक्तिगत कब्जा दिखाता है तो उसका सभी पालकों को विरोध करना है आपके बच्चों को कोई स्कूल से निकाल नहीं सकता सरकार आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा और सभी सुविधाएं मिलें ईसके लिए प्रतिबद्ध है। क्योंकि स्कूल प्राचार्य आर बी सिंग की मानसिकता तो उसी समय चौकी के पालकों के सामने आ गई थी जब उनके द्वारा अपने ही स्कूल के कक्षा तीसरी और एक दूसरे स्कूल के कक्षा सातवीं के बच्चों पर अपराध पंजीबद्ध कराने के लिए चौकी पुलिस थाने में लिखीत शिकायत किया था क्योंकि स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए है उनके द्वारा किए गए बदमाशियों को नजरंदाज कर उन्हें मुख्य धारा में जोड़कर देश का भविष्य बनाने में है मगर आर बी सिंग की मानसिकता को समझ पाना चौकी के पालकों के लिए संभव नहीं है।

मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ने बताया कि स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे दोयम दर्जे के व्यवहार और प्रताड़ना के संबंध में जिलाधीश महोदय, एसडीएम,और जिला शिक्षा अधिकारी को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लिखित शिकायत किया था और उसकी जांच करने जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल भी पहुंचे थे किन्तु उनके द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया और आज भी स्थिति जस की तस है जोकि शिक्षा विभाग की कार्यशैली को दर्शाता है । इसलिए हमारे द्वारा स्कूल के प्रभारी प्राचार्य और सभी बच्चों को बता दिया गया है कि जबतक प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला के बाथरूम की सफाई नहीं हो जाती है सभी जगह दरवाजे नहीं लग जाते हैं तबतक सभी बच्चों हायर सेकंडरी के बाथरूम का उपयोग करेगें और पीने का साफ पानी भी वही से लेंगे।मंडल अध्यक्ष गुलाब गोस्वामी ने आगे बताया कि आज अंबागढ़ चौकी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों की पढ़ाई की स्थिति किसी से छुपी नहीं है आज यह स्कूल जिले में सबसे पिछड चुका है मगर आज जो हमारे बच्चों के साथ स्कूल के प्राचार्य द्वारा किया जा रहा है वह अमानवीय है छोटे बच्चों को बाथरूम जाने से रोकना पानी पीने से मना करना माफी लायक़ नहीं है इसलिए हमारा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन से आग्रह है कि तत्काल ईस शाला में किसी प्रचार्य की नियुक्ति किया जावे जो शाला के सभी बच्चों के साथ समान व्यवहार करें और उसकी पहली प्राथमिकता बच्चों की पढ़ाई हो न कि स्कूल में निम्न स्तर की राजनीति करना हो और तो बड़े शर्म की बात है कि स्कूल की महिला शिक्षकों के लिए भी स्कूल में बाथरूम तक नहीं है और जिसके कारण बहुत सी महिला शिक्षक यूरिन इंफेक्शन का शिकार हो चुकी है जोकि चिंताजनक है? प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष रियाजुद्दीन (राजू) कुरैशी, जिला महामंत्री काशी निषाद जनभगीदारी अध्यक्ष सुभम लाटा, महामंत्री संतोष शाहू व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय लाटा, पार्षद सुरेश नेताम यदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here