
बेंगलुरु :- सितंबर 2024 में अपनी बेटी दुआ को जन्म देने के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार लोगों के सामने आईं. दीपिका को बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में डांस करते हुए देखा गया, जहां दीपिका काफी मस्ती भरे मूड में नज़र आईं. सफेद स्वेटशर्ट और नीली जींस पहने दीपिका के चेहरे पर डिलीवरी के बाद की चमक साफ नजर आ रही थी. कैजुअल लुक में दीपिका काफी खूबसूरत लग रही थीं. इवेंट के वीडियो में वह बैठी हुई हैं और परफॉर्मेंस को एन्जॉय कर रही हैं. उनके आस पास के लोग खुशी के मारे चिल्ला रहे हैं
दीपिका स्टेज पर आईं:- घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक में दिलजीत दीपिका को स्टेज पर बुलाते हैं और वो वहां आकर डांस करती हैं और फैन्स को हेलो भी कहती हैं.दीपिका और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया. जोड़े ने एक दिल छू लेने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के साथ खुशखबरी शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘आपका स्वागत है बेबी गर्ल. 8-9-2024. बेटी के बर्थ के बाद से दीपिका बेबी की केयर में करने में लगी हुई थीं. इस वजह से उन्होंने कुछ वक्त के लिए काम से भी ब्रेक लिया था.
प्रेगनेंसी के दौरान भी काम कर रही थीं:- दीपिका ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी काम करना जारी रखा और अपनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ का प्रमोशन भी किया. हालांकि मां बनने के बाद उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया.