Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ डीएमएफ घाेटाला : रानू साहू और माया वारियर की न्यायिक रिमांड...

छत्तीसगढ़ डीएमएफ घाेटाला : रानू साहू और माया वारियर की न्यायिक रिमांड सत्रह दिसंबर तक बढ़ी

9
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के चर्चित DMF घोटाला मामले में निलंबित IAS अधिकारी रानू साहू और माया वारियर को आज ED की विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने दोनों की न्यायिक रिमांड 17 दिसंबर तक बढ़ा दी।

वहीं निलंबित IAS रानू साहू के कथित सहयोगी मनोज द्विवेदी को भी आज कोर्ट में पेश किया गया। मनोज द्विवेदी पर रानू साहू के साथ मिलकर NGO के माध्यम से DMF के करोड़ों रुपए गबन का आरोप है।

रानू साहू जून 2021 से जून 2022 तक कोरबा के कलेक्टर के पद पर थीं, फिर वह फरवरी 2023 तक रायगढ़ के कलेक्टर रही। इस दौरान माया वारियर भी कोरबा में पदस्थ थीं। माया वारियर के घर और दफ्तर पर ED ने छापेमारी की थी, जिसके बाद उन्होंने DMF घोटाले में माया वारियर की गिरफ्तारी की। आरोप है कि DMF के पैसे आदिवासी विकास विभाग को देने के नाम पर बड़े पैमाने पर गबन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here