बालोद : बालोद में नेशनल हाईवे में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को हादसे में दो लोगों की मौत के बाद मंगलवार को फिर बालोदगहन के आगे ढाबा के पास बस पलट गई। घायलों को धमतरी लाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस CG 07 E 1484 रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी तभी बालोदगहन के आगे ढाबा के पास बाइक को बचाते हुए बस पेड़ से टकराते हुए पलट गई। सूचना मिलते ही पुरूर पुलिस मौके पर पहुंची। 3 यात्रियों को चोट आई है। अन्य यात्रियों को दूसरे बस से भेजा गया। पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि बस पलटने से तीन यात्री घायल हो गए जिन्हें रक्तदान एंबुलेंस शिवा प्रधान के माध्यम से धमतरी भेजा गया। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।