बेंगलुरु. अतुल सुभाष कांड में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिवार पर पुलिस की तरफ से पहला बड़ा एक्शन लिया गया है. अतुल सुभाष की सास और साले को गिरफ्तार कर लिया गया है. अतुल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस को इनकी तलाश थी. अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया अभी भी फरार है. उधर, पुलिस ने इस मामले में एक और बड़ा कदम उठाया है. निकिता के उत्तर प्रदेश स्थित घर पर बेंगलुरु पुलिस ने नोटिस चस्पाया है. इसमें निकिता से स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि अतुल सुभाष मामले में आपसे पूछताछ की जानी है. आप (निकिता सिंघानिया) तीन दिनों के अंदर बेंगलुरु पुलिस को रिपोर्ट करें.
अतुल सुभाष मामले के बाद आमलोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया था. सनसनीखेज वारदात के बाद से ही अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया की तलाश शुरू कर दी गई थी. अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया के घर से फरार होते देखा गया था. बता दें कि निशा और अनुराग पर अतुल सुभाष ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इन दोनों पर टेकी ने अपने आखिरी नोट और वीडियो में प्रताड़ित करने, टॉर्चर करने, झूठे क्रिमिनल केस करने और एक्सटॉर्शन जैसे सीरियस आरोप लगाए थे. बेंगलुरु पुलिस उसके बाद से ही निकिता के साथ ही उनकी मां निशा और भाई अनुराग की तलाश में थी. अब पुलिस ने निकिता की मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है.
अतुल सुभाष के गंभीर आरोप
बेंगलुरु में एक नामी टेक कंपनी में काम करने वाले अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता समेत ससुराल के अन्य परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अतुल ने अपने आखिरी संदेश में निकिता, सास निशा और साले अनुराग सिंघानिया पर फर्जी मुकदमा दायर कर परेशान करने और पैसे ऐंठने का आरोप लगाया था. साथ ही मामले की सुनवाई करने वाली जज पर भी बहुत ही गंभीर आरोप लगाए. अतुल सुभाष का आखिरी नोट और वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. खासकर जस्टिस सिस्टम पर गंभीर सवाल उठे हैं.