Home छत्तीसगढ़ बिना डिग्री करते है मरिज़ो का इलाज :ममता अस्पताल में मरीजों की...

बिना डिग्री करते है मरिज़ो का इलाज :ममता अस्पताल में मरीजों की जान से खिलवाड़, बिना डिग्री डॉक्टर कर रहे इलाज

112
0
मरीज़ ने भिजवाया अस्पताल को नोटिस कहा अगर किसी की जान जाती है तो ज़िम्मेदार कौन?

 

संदीप सिंह तिल्दा /रायपुर  : रायपुर के ममता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है मोहम्मद शोएब अखाई नामक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे खुद को डॉक्टर बताकर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया ,किर्गिज रिपब्लिक से मेडिकल डिग्री का दावा करने वाले इस शख्स के पास न भारत में प्रैक्टिस का लाइसेंस है, न ही नेशनल एग्जिट टेस्ट (fmge) पास करने का प्रमाण। फर्जी पंजीकरण नंबर और डॉक्टरी की आड़ में मरीजों की जान से खिलवाड़ करते जब डॉक्टर से मीडिया ने बाइट लिया तो बताया कि वो जनरल बॉय हूँ मैं की भी इलाज नहीं करता हूँ

लेकिन मरीज़ ने जब डॉक्टर की तस्वीर मीडिया को दिखाई वो काफ़ी चौकने वाली रही जिसमे ये साफ़ लिखा हुआ की वह बिना किसी के डर भय से मरिजो का इलाज किया जा रहा है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक पेशेंट ने तो ममता अस्पताल को लीगल नोटिस भी भेज चुका है और डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये भी बिना डिग्री के डॉक्टर के साथ मिले हुए है वरना बिना इनकी जानकारी के कैसे कोई इतने बड़े अस्पताल में नौकरी करेगा

जब मीडिया ने ममता अस्पताल के डायरेक्टर सुनील रामनानी से सवाल किया तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है ऐसा कोई डॉक्टर हमारे यहाँ पर काम नहीं करता और शोएब अखाई नामक लड़का हमारे यहाँ पर जनरल बॉय के रूप में काम करता है लेकिन जब मीडिया में उनको तस्वीरे दिखाई इलाज करते हुए तो उन्होंने साफ़ इनकार कर दिया और जवाब देने से कतराने लगे यहाँ तक ममता अस्पताल के रिसिप्ट , टेबल पर डॉक्टर का नाम लिखा हुआ बोर्ड , ममता हॉस्पिटल का rmo का रसीद जिसमे ममता अस्पताल का सील लगा हुआ है उससे भी इनकार कर दिया ।

मीडिया ने जब कथिक डॉक्टर शोएब अखाई से सवाल किया तो उन्होंने भी वही सेम जवाब दिया जो अस्पताल के डायरेक्टर सुनील रामनानी ने दिया की मैं वहाँ सिर्फ़ जनरल बॉय हूँ ,मानो दोनों में साथ गाँठ पहले से ही हो गई हो

लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शोएब अखाई हर रोज़ वहाँ इलाज करने जाते है !

मीडिया के पास जो तस्वीर आई है उसने से साफ़ ज़ाहिर है कि वे ममता हॉस्पिटल में डॉक्टर की भूमिका निभाते है

अधिकारी मौन – जब मीडिया ने cmho मिथलेश चौधरी को कॉल किया तो उन्होंने बोला पता करवाता हूँ , उसके बाद मीडिया का फ़ोन उठाना ही बंद कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here