Home देश-विदेश मां वैष्णो देवी के भक्तों को होगी परेशानी! कटरा रोपवे पर बड़ा...

मां वैष्णो देवी के भक्तों को होगी परेशानी! कटरा रोपवे पर बड़ा फैसला, 72 घंटे का बंद?

27
0

कटरा. माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए कटरा जाने वालों को अगले कुछ दिनों के परेशानी का सामना करना पड़ा सकता है क्योंकि कटरा से माता रानी के भवन तक बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में मां वैष्णो देवी संघर्ष समिति कटरा ने बुधवार से 72 घंटे तक हड़ताल का ऐलान किया है. इस वजह से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होनी तय है. इससे पहले, रोपवे के विरोध में 18 दिसंबर को कटरा में बंद की घोषणा हुई थी. रोपवे प्रोजेक्ट के के विरोध में  पूरा दिन बाज़ार, दुकानें और ढाबे बंद रहे थे, जिसके बाद जिलाधिकारी ने भरोसा दिया था कि 23 दिसंबर तक कुछ जरूरी फैसला लिया जाएगा. अब बताया जा रहा है कि कटरा संघर्ष समिति के पक्ष में कुछ नहीं हुआ, जिसके बाद फिर से 72 घंटे के बंद की घोषणा की गई है श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ताराकोट मार्ग से सांझी छत के बीच 12 किलोमीटर के मार्ग पर 250 करोड़ रुपये की लागत से यात्री रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने का फैसला किया था. यात्रा मार्ग के दुकानदार, पिट्ठू और पालकीवालों के साथ स्थानीय लोग इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं. उन्हें अपनी आजीविका के नुकसान का डर है.

परियोजना का विरोध कर रहे लोगों का दावा है कि रोपवे कटरा के बाजार को बायपास कर देगा, जिससे तीर्थयात्रियों के आवागमन पर निर्भर हजारों दुकानदारों पर असर पड़ सकता है. उनका मानना है कि रोपवे शुरू होने से उनकी रोजी-रोटी को खतरा हो सकता है. इससे पहले 15 दिसंबर को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने कटरा के मुख्य बाजार में मार्च निकाला था और रोपवे परियोजना की स्थापना के लिए मंदिर बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए थे. प्रदर्शनकारी रोपवे परियोजना को लेकर पिछले महीने पुलिस के साथ झड़प के बाद गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की रिहाई की मांग कर रहे थे. पिछले महीने तब विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था जब दुकानदारों, मजदूरों और पिट्ठू तथा पालकी संचालकों ने रोपवे परियोजना को आगे बढ़ाने के मंदिर बोर्ड के फैसले के खिलाफ चार दिवसीय प्रदर्शन किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here