Home छत्तीसगढ़ बीजापुर पत्रकार हत्या काण्ड को लेकर छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ...

बीजापुर पत्रकार हत्या काण्ड को लेकर छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ ने संभागायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

22
0

छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा संभाग के द्वारा संभागायुक्त सरगुजा को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन सौंप कर बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा राशि और सरकारी नौकरी देने के की मांग को लेकर सरगुजा संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है इसका उद्देश्य समाज में सच्चाई को उजागर करना और जनहित के मुद्दों को उजागर करना है दुर्भाग्य वस पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है यह घटना न केवल पत्रकारिता जगत के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए अत्यंत दुखद एवं चिंता जनक है.

हम यह महसूस करते हैं कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल समाज में भय का माहौल पैदा करता है बल्कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है इस जघन्य अपराध में शामिल दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को एक करोड़ की मुआवजा राशि एवं किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए पत्रकारों की सुरक्षा के लिए त्वरित प्रभावी कदम उठाया जाए.

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए विचार करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो पत्रकारों के ऊपर मामला दर्ज करने से पहले उसकी जांच हो इसके बाद कोई कारवाई किया जाए इन सभी मांगों को लेकर छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा संभागायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौपा गया है और यदि दिवंगत पत्रकार एवं उसके परिवार जन को उचित न्याय न मिलने की स्थिति में छ ग श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा संभाग अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी नवा रायपुर मंत्रालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश संगठन सचिव कृष्णा सिंह बाबा संभाग अध्यक्ष डॉ अजय चक्रधारी सरगुजा जिला अध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति जिला महासचिव आमोद तिवारी सुरेश प्रजापति इंद्रपाल सिंह रवि कुमार मिश्रा विजय कुमार राजेश प्रजापति निरंजन कुमार धर्मेंद्र झरिया मोहम्मद फारूक ओम नारायण महेंद्र सिंह काजल यादव कंचन देवांगन सहित सरगुजा संभाग के पत्रकार उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here