रायपुर : 30 दिसंबर 2024 को व्हाट्सएप में यूनियन बैंक की APK फाइल आई उसे मेरे श्री अरुण कुमार पटेल अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन ने डाउनलोड कर लिया जिससे पूरा मोबाइल हैंग हो गया। उक्त फाइल लगभग मेरे 20 से 25 रिश्तेदारों और फ्रेंड्स में चली गई बिना मेरे द्वारा भेजे गए। इसके बाद दोपहर में 30 दिसंबर को ही मोबाइल में एक व्यक्ति का फोन आता है जिसका नंबर 9748845775 है और वह बोलता है कि आपका छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का नेट बैंकिंग बंद कर दिया गया है किसी टेक्निकल इशू की वजह से आप मुझे अपना पासवर्ड बता दें तो हम इसे यहां से चालू कर दें कि मेरे पापा के द्वारा मना कर दिया और पापा ने बोला मैं बैंक में ही आकर करवा लूंगा तो उसे पर वह बोलता है कि अपना लकी नंबर या सिक्योरिटी क्वेश्चन का आंसर बता दें इन्होंने मना कर दिया। इसके बाद उसका लगातार फोन आता रहा ओटीपी आता रहा मैं बैंक में फोन किया बट पापा और बैंक से कम्युनिकेशन ना हो पाने की वजह से चीज मैशअप हो गई। 4 जनवरी 2025 को जब पापा मेरे छोटे भाई की फीस जमा करने के लिए बैंक जाते हैं तब पता चलता है कि बैंक में 9000 के लगभग बैलेंस बचा है, बाकी सारा पैसा उड़ा लिया गया। 4 जनवरी को ही शाम 5 बजे फिर से उस फर्जी का फोन आने लगा। इस बीच बैंक से बात करके पूरा स्टेटमेंट बैंक से जब निकलवाया, तब पता चलता है कि 3 जनवरी 25 को दोपहर के 2:05 के लगभग इन्होंने 2 लाख रु + 2 लाख + 10000 + 10000 अलग-अलग तरह से चार ट्रांजैक्शन करके खाता खाली कर दिया है (बैंक का स्टेटमेंट की कापी सलग्न है)। कुल मिलाकर ₹ 4,20,000 निकाल लिया गया। बैंक द्वारा बोलने पर 1930 नंबर पर डायल किया गया लेकिन वहां किसी ने भी फोन अटेंड नहीं किया लगातार बेल जा रही थी कोई ने भी फोन नहीं उठाया। 8 से 10 बार करने के बाद भी हमारी 1930 पर बात नहीं हो पाई इसके बाद बैंक ने और 1930 में जो हंड्रेड डायल पुलिस होती है उन्होंने यह बोला कि आप छत्तीसगढ़ रायपुर जाकर के FIR दर्ज करें मेरे मम्मी पापा के द्वारा छत्तीसगढ़ रायपुर आने पर यहां के मिस्टर संदीप मित्तल पुलिस अधीक्षक क्राइम रायपुर जिनका मोबाइल नंबर है 9 47919 1005 इन्होंने हमसे यह बोला कि आपकी FIR यहां दर्ज नहीं होगी क्योंकि आप क्राइम के वक्त भोपाल में थे। रायपुर साइबर क्राइम में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कंप्लेंट दर्ज कर दी गई है लेकिन अब छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा बोलने पर भोपाल में कंप्लेंट दर्ज की जा रही है क्योंकि मैं भी रायपुर दर्शन का संपादक हूं प्रोपराइटर हूं इसलिए मेरे द्वारा आप उक्त हुए साइबर फ्रॉड का एफ आई आर दर्ज करने की कृपा करें।
सतर्क रहे : किसी भी अनजान नंबर से अगर आपको बैंक सम्बन्धी काल आए तों एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अन्य कोई जानकारी ना दे व 30 सेकंड से ज्यादा बात ना करे.