राधेश्याम सोनवानी ,गरियाबंद : भारतीय जनता पार्टी गरियाबंद के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर को बनाया गया है। श्री चंद्राकर के जिला अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार भेंट–मुलाकात कर बधाई का सिलसिला जारी है, इसके साथ ही उनके शुभचिंतक फोन के माध्यम से भी बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।
इसी तारतम्य में मंगलवार को गरियाबंद के जिला भाजपा कार्यालय में नव नियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर एवं गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुमित पारख, बिंद्रानवागढ़ मंडल अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा का गरियाबंद जिला के दवा व्यावसायियों के द्वारा भेंट–मुलाकात कर बधाइयां देते हुए सम्मान किया। इस अवसर पर आ अरुण मिश्रा, अध्यक्ष छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल एवं अध्यक्ष गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ के नेतृत्व में गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। इस अवसर पर अरुण मिश्रा, अध्यक्ष छ.ग. स्टेट फार्मेसी काउंसिल एवं
अध्यक्ष गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ, अश्वनी सिंग ठाकुर, सचिव, अमीन मेमन, कोषाध्यक्ष, नितिन गुप्ता, उपाध्यक्ष, हरीश साहू, संगठन सचिव, पुरन सिंहा, सृजन गुप्ता, बलदेव साहू, डीगेश्वर साहू, रवि चंद्राकर, टारजन साहू, अंकित सोनी, संतराम साहू सहित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम सोनवानी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष सिन्हा, किशन कंडरा, गुलाब यादव उपस्थित थे।