Home देश-विदेश Los Angeles में आग का तांडव जारी! बाल बाल बचीं अनन्या पांडे...

Los Angeles में आग का तांडव जारी! बाल बाल बचीं अनन्या पांडे की बहन Alanna Panday

7
0
नई दिल्ली: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी भीषण आग (Los Angeles Wildfire) इस वक्त दुनियाभर में चर्चा का मुद्दा बनी हुई है। जंगलों में लगी आग के कारण कई हॉलीवुड सितारों को भारी नुकसान पहुंचा है। बड़ी संख्या में ऐसे सितारे हैं जिनके घर आग की चपेट में आ गए और जलकर राख हो गए हैं। इस बीच अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे ने भी आग में फंसने और वहां से बचकर निकलने की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है।
परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकली थीं अलाना
अलाना पांडे अपने परिवार के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं। पिछले कुछ दिनों से वो अपने परिवार के घर से बाहर निकली थीं। इसी दौरान उन्हें आग के बारे में पता लगे और उस वक्त वो जो सामान पैक कर सकी पैक करके तुरंत उस जगह से निकल गईं। अलाना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मॉडल ने लिखा, ‘आग के बारे में पता चलने के बाद हमने अपनी स्की जर्नी को जल्दी छोड़ दी। हम धुएं के बादलों के बीच से एल.ए चले गए, और अपनी लाइफ के कुछ बेहद जरूरी और खास मेमोरी को हमने सूटकेस और हमारी कार के पीछे रखे बॉक्स में पैक करके भागे। अब इस घर में अपनी लाइफ बिताने के लिए आना सपने जैसा लगता है। ये वाकई में काफी दुखद बात है।’
अलाना के घर तक पहुंचने वाली आग?
अलाना अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि फिलहाल उनके घर तक नहीं पहुंची है मगर वो ज्यादा दूर भी नहीं है। पोस्ट में अलाना ने आगे लिखा, ‘मैं कभी ये सोच भी नहीं कर सकती कि जो लोग पहले ही अपना घर खो चुके हैं, वे इस समय क्या फील कर रहे हैं। हम आग के करीब हैं लेकिन अभी तक लेवल 3 के एग्जिट का अलर्ट नहीं दिया गया है। फिलहाल हम सेफ हैं और मदद करने वाले सभी लोगों को थैंक्स।’ 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

इन हॉलीवुड सितारों को घर करना पड़ा खाली

बढ़ते खतरो को देखते हुए हॉलीवुड के कई सितारों ने अपने घर खाली कर दिए हैं। इस लिस्ट में एंथनी हॉपकिन्स, टॉम हैंक्स, माइली साइरस, बेन एफ्लेक, स्टीवन स्पीलबर्ग, एडम सैंडलर, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर और मार्क हैमिल जैसे कलाकार के नाम शामिल हैं। बता दें कि जस्ट फ्रेंड्स स्टार अन्ना फारिस और स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग का घर भी जल चुका है। जंगल की भीषण आग ने 3 बार के एमी अवॉर्ड (Emmy Award) विजेता जेम्स वुड्स के घर को जलाकर भी राख कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here