Home देश-विदेश ‘मैं ट्रंप को हरा सकता था, लेकिन …’, राष्ट्रपति पद की दौड़...

‘मैं ट्रंप को हरा सकता था, लेकिन …’, राष्ट्रपति पद की दौड़ से क्यों हटे बाइडन? खुद किया खुलासा

13
0

नई दिल्ली :  अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में बीते चुनाव को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि वे नवंबर में हुए आम चुनावों में ट्रंप को हरा देते, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की एकता के खातिर उन्होंने बीच में ही दौड़ से हटने का फैसला ले लिया।व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा, ‘राष्ट्रपति महोदय, ‘क्या आपको दोबारा चुनाव न लड़ने के अपने फैसले पर पछतावा है? क्या आपको लगता है कि इससे आपके पूर्ववर्ती के लिए अब आपका उत्तराधिकारी बनना आसान हो गया है?’

बाइडन ने दिया ऐसा जवाब

इसके जवाब में बाइडन ने एक दावा किया है

मैं ऐसा नहीं सोचता। मुझे लगता है कि मैं ट्रंप को हरा सकता था, ट्रंप को हरा सकता था और मुझे लगता है कि कमला (हैरिस) ट्रम्प को हरा सकती थी, ट्रम्प को हरा सकती थी।

उन्होंने कहा, पार्टी को एकजुट करना महत्वपूर्ण है और जब पार्टी इस बात को लेकर चिंतित थी कि मैं आगे बढ़ पाऊंगा या नहीं, तो मैंने सोचा कि पार्टी को एकजुट करना बेहतर होगा। हालांकि मुझे लगा था कि मैं फिर से जीत सकता हूं।

पद छोड़ने से पहले क्या करेंगे जो बाइडन?

जब बाइडन से व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह खुद को या अपने परिवार के किसी अन्य सदस्य को माफ करने की योजना बना रहे हैं। तो बाइडन ने कहा कि, उनका खुद को माफ करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। साथ ही इस बात के संकेत दिए हैं कि, 20 जनवरी को पद छोड़ने से पहले वह कई अन्य लोगों को माफी दे सकते हैं।

जो बाइडन ने अपने बेटे हंटर बाइडन को माफ कर दिया है। उन्होंने संकेत दिया कि वह और भी माफी जारी कर सकते हैं। लेकिन यह कई कारकों पर निर्भर करता है।
ओवल ऑफिस से भाषण देंगे बाइडन

जो बाइडन बुधवार को ओवल ऑफिस से अपना विदाई भाषण देंगे, जो उनके शपथ ग्रहण से पांच दिन पहले होगा। यह भाषण 8 बजे पूर्वी समय पर होगा और यह बाइडन का अमेरिकियों और दुनिया से बात करने का आखिरी बड़ा मौका होगा। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पत्रकारों से बात की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here