पार्षदीय कार्यकाल व सेवा भावना के चलते लोकप्रियता में आगे
संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : नगर पंचायत नगरी का अध्यक्ष पद अनारक्षित घोषित होते ही जहाँ एक ओर अनेक दावेदारों ने अपने आपको अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिया है वहीँ नगरी नगर में एक ऐसा युवा चेहरे का नाम उभर कर सामने आया है जिसे आमजनता अपने नगर के अध्यक्ष के रूप में देखने की मंशा रखती है।वर्तमान भाजपा मंडल अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के लिए पूरे नगर में एक चर्चा का माहौल नजर आता है और गाहे बगाहे हर जुबान पर उनकी सेवा भावना व पार्षद के रूप में उनके कार्यकाल की चर्चा सुनने को मिल रही है।
बलजीत छाबड़ा एक ओर जहां युवा है वही उनकी निर्विवाद छवि का असर हर वर्ग में नजर आता है।बलजीत छाबड़ा नगरी के महावीर वार्ड में 2015 से पार्षद रहे वहीं 2020 से उनकी धर्मपत्नी इस वार्ड में पार्षद रही।दोनों ही कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्यो के चलते बलजीत छाबड़ा का नाम पूरे नगर में काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ और उन्होंने अपनी लोकप्रियता को सेवा भावना के आड़े नही आने दिया।न केवल अपने वार्ड बल्कि नगरी के लगभग सभी वार्डो में उनकी सहभागिता रही जिसका परिणाम यह है कि आज पूरे नगर में उनके नाम की चर्चा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए हो रही है।
बलजीत छाबड़ा व उनकी धर्मपत्नी पूनम छाबड़ा के 10 वर्ष के पार्षद कार्यकाल में अनेकों विकास कार्य सम्पन्न हुए जिनमे महावीर चौक का निर्माण अनुमानित लागत ₹200000, वार्ड में मिनी गार्डन का निर्माण वार्ड में अनुमानित लागत ₹200000, सामुदायिक भवन निषाद समाज सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 2 संधारण कार्य ₹200000, हलबा समाज वार्ड क्रमांक 14 सामुदायिक भवन संधारण कार्य, ब्राह्मण समाज वार्ड क्रमांक 1 में साइकिल स्टैंड हेतु 75000, मुस्लिम समाज सामुदायिक भवन 11संधारण कार्य लागत₹200000, वार्ड में सोसाइटी भवन दंतेश्वरी मंदिर वार्ड क्रमांक 13 में₹50000 से संधारण कार्य ,वार्ड के शिव मंदिर गणेश मंदिर हनुमान मंदिर में₹50000 की लागत से संधारण कार्य, नगर साहू समाज भवन वार्ड क्रमांक 7 में ₹200000 की लागत से भवन संधारण कार्य ,वार्ड क्रमांक 12 में 85000 की लागत से रंगमंच संधारण कार्य , वार्ड में अनुमानित 90 प्रधानमंत्रीआवास की स्वीकृति वार्ड के घरों में शौचालय निर्माण, भागीरथी नल से सभी घरों में भागीरथी नल कनेक्शन के साथ वार्ड में सामाजिक पेंशन, विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन आदि पेंशनों के जरूरतमंद हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया। वार्ड में 35 लाख रुपए की लागत से बीटी सड़क का निर्माण वार्ड की सभी गलियों में सीसी रोड, नाली, लाइट की व्यवस्था और साथ ही अनेक कार्य शामिल हैं।
बलजीत छाबड़ा ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी को लेकर कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के एक सिपाही है और यदि पार्टी उन्हें अवसर प्रदान करती है तो निश्चित तौर पर नगर के लोगो की सेवा का दायित्व निभाने के लिए तैयार रहेंगे और पार्टी के झोली में नगर पंचायत अध्यक्ष का पद अर्पित कर जन जन तक शासन की योजना को पहुचायेंगे और नगरी नगर की एक सुंदर परिकल्पना को वो साकार रूप प्रदान करेंगे।