रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर :छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वावधान में शासकीय नवीन महाविद्यालय लखनपुर में 17 जनवरी दिन शुक्रवार को जैवविविधता एवं पर्यावरण विषय पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का उद्घाटन सत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ प्रेम प्रकाश सिंह तथा मुख्य अतिथि डॉ रामनारायण खरे प्राचार्य इंजिनियरिंग विश्वविद्यालय अम्बिकापुर के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रशांत कुमार सिंह प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र जशपुर,डॉ अनिल श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय जशपुर , उपस्थिति में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने जैव विविधता एवं पर्यावरण विषय पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पर्यावरण जैवविविधता मानव समाज का एक अंग है। जिसको समय पालन,शिक्षक का कर्तव्य तथा संतुलन से संरक्षित किया जा सकता है। प्राचार्य डॉ रामनारायण खरे ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर व्याख्यान देते हुए कहा कि ठोस प्रबंधन के कारण अम्बिकापुर नगर सबसे उत्कृष्ट शहर घोषित हुआ है।
जैव-विविधता पर प्रोफेसर प्रशांत सिंह डॉ अर्नब बनर्जी डॉ मनोज झरिया डॉ मनोज झारिया,एच डी महार, तथा जनभागीदारी के सदस्य विश्वनाथ गुप्ता ने अपने विचार प्रकट किये। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं देश के अनेक महाविद्यालय से आये शोध प्रतिनिधियों भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रेमचंद यादव, ने किया तथा सभी अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस0 के0 श्रीवास्तव ने तथा संगोष्ठी के संयोजक श्रीमती बिंदू रानी सिंह ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक अनुपम आशिष बड़ा,दिलिप कुमार सिंह, प्रेमलता सिंह, वैशाली कुशवाहा, माधुरी बरवा, यादराम कर्माकार,विनय चौहान, सहित सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।