Home छत्तीसगढ़ कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच माह से नहीं मिल रहा शक्कर चना

कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच माह से नहीं मिल रहा शक्कर चना

30
0

 

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित राशन दुकानों में शक्कर चना नहीं मिलने जैसी अव्यवस्था चर्चा का विषय बनी हुई है कार्डधारी उपभोक्ताओं को हैरानी हो रही है कि राशन दुकानों से मिलने वाली शक्कर चना बंद क्यों हो गया है। हितग्राहियों का खाद्यान्न शक्कर चना आखिर कहां जा रहा है। एकाध महिना किसी कारणवश नहीं मिला तो समझ में आता है, लेकिन पांच माह से लगातार कार्डधारी उपभोक्ताओं को शक्कर चना नहीं मिलना समझ के परे है। दरअसल ये मामला नगर पंचायत लखनपुर एरिया में संचालित हो रहे राशन दुकानों का है नगर में तीन शासकीय राशन दुकान संचालित है ।

लेकिन किसी भी राशन दुकान में शक्कर चना उपभोक्ताओं नहीं मिल रहा है। बाजार पारा राशन दुकान में खाद्यान्न लेने आये कार्डधारी महिला उपभोक्ताओं ने बताया कि बीते साल 2024 के माह सितम्बर से लेकर नये वर्ष 2025 जनवरी तक चना शक्कर नहीं मिला है। वही दुकान संचालकों का कहना है कि बैंक डी डी पटाने के बाद भी राशन दुकानों को उपर से ही शक्कर चना सप्लाई नहीं की जा रही है तो कार्डधारी उपभोक्ताओं को हम कहां से चना शक्कर दें सकते हैं। संचालित शासकीय राशन दुकानों से शक्कर चना नहीं मिलना बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है। कार्डधारी उपभोक्ताओं ने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए व्यवस्था सुधार कराये जाने की बात कही है।

बयान 

इस संबंध में खाद्य निरीक्षक एल पी वर्मा ने बताया कि – इस तरह की अव्यवस्थाओं के बारे में दुकान संचालक अवगत नहीं कराते।उनको हमें बतानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here