Home छत्तीसगढ़ जिस सड़क के लिए हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, खुली उसके...

जिस सड़क के लिए हुई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, खुली उसके भ्रष्टाचार की परतें!

38
0

रायपुर: बीजापुर में सड़क निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकेश ने अपनी हत्या से पहले सड़क निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। सरकार ने इस गड़बड़ी के मामले में अलग से जाँच के आदेश दिए थे।

वही जांच के दौरान सड़क निर्माण में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की पुष्टि हुई। इस मामले में लोक निर्माण विभाग ने कार्रवाई का आदेश जारी किया है। विभागीय जांच के आधार पर तीन अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:

・बीएल ध्रुव: तत्कालीन कार्यपालन अभियंता।

・आर के सिन्हा: अनुभागीय अधिकारी।

・जीएस कोड़ोपी: उप अभियंता।

अन्य संदिग्धों पर भी होगी कार्रवाई

 इन तीन अधिकारियों के अलावा मामले में अन्य संदिग्धों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। जांच एजेंसियां इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही हैं।

गौरतलब है कि, मुकेश चंद्राकर की हत्या और उनके द्वारा उजागर किए गए भ्रष्टाचार से राज्य में हड़कंप मच गया था। यही खुलासा पत्रकार मुकेश की हत्या की वजह भी बना। भ्रष्टाचार को अंजाम देने वाले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने साजिश के तहत मुकेश चंद्राकर की निर्ममता से ह्त्या करा दी थी। इस हत्याकांड से देशभर में उबाल देखा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here