Home छत्तीसगढ़ जंप सभा कक्ष में वर्चुअल सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जंप सभा कक्ष में वर्चुअल सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन

42
0

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,लखनपुर सरगुजा : जंप सभा कक्ष में 18 जनवरी दिन शनिवार को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत वर्चुअल सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दरअसल स्वामित्व योजना का मकसद ग्रामीण इलाकों में रहवासियों को मालिकाना हक़ दिया जाना है। इस योजना में सर्वे एवं मानचित्र का उपयोग कर भूमि दस्तावेजो को सही बनाने का प्रयास किया जाएगा। जिससे भूमि संबंधी विवादों में कमी आयेगी और भूमि स्वामियो को बैंक ऋण लेने में सहुलियत होगी। कार्यक्रम में अम्बिकापुर विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश साहू, विश्वनाथ गुप्ता लखनपुर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी,कुन्नी मंडल अध्यक्ष रवि महंत विधायक प्रतिनिधि लुन्डरा राकेश साहू, चंद्रिका यादव, विक्रम सिंह, सचिन अग्रवाल,मदन राजवाड़े, महेश्वर राजवाड़े, अतिथि के रूप में शामिल हुये।

साथ ही वर्चुअल सम्पत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम में 7 ग्राम पंचायतों के 77 हितग्राहियों को मचाशीन अतिथियों के हाथों सम्पत्ति कार्ड वितरित किए गये। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी वेदप्रकाश पांडेय, तहसीलदार अंकिता पटेल, उपेन्द्र सिंह अन्य दूसरे जनप्रतिनिधि तथा पंचायत वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के लिए शपथ ग्रहण किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here