संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी :महिला बाल विकास।विभाग नगरी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कनेश्वर मंदिर सिहावा मे कन्या विवाह का आयोजन किया गया जहा 26 जोडे विवाह हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक सिहावा अंबिका मरकाम उपस्थित थी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मरकाम ने कहा की ये सरकार की अच्छी पहल है जहा आज आम गरीब परिवार को अपने बच्चो की शादी की सबसे बडी समस्या रहती है और दिन ब दिन महगाई बढते जा रही है जहा सरकार की योजना से आम गरीब परिवार ऐज अपने बच्चो का विवाह कर पा रहे जहा शासन द्वारा इन्हे प्रोत्साहन राशी भी दी जा रही ताकी ये नये जोडे इस राशि से व्यपार या कोई भी जीविकोपार्जन का कार्य कर अपने नई जीवन का शुरूआत करे जहा मुख्यरूप से अराधना शुक्ला , मीना बंजारे , प्रमोद कुजाम , विकल गुप्ता ,चित्राश नागवंशी ,भानेन्द ठाकुर , नागेन्द्र शुक्ला ,राजगोपाल साहू , व आगनबाडी कार्यकर्ताओ के साथ बडी मात्रा मे परिजन व ग्रामीण उपस्थित थे.