रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसगा में आज 19 जनवरी दिन रविवार को क्रिकेट मैच का फाइनल मुकाबला ग्राम पंचायत खमरिया एवं कोसगा टीम के बीच हुई।
कोसगा टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आखरी बारह ओव्हर में कुल 58 रन ही बनाकर आल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्राम खमरिया (उदयपुर) की टीम अंतिम ओवर तक 59 रन बटोरे इस तरह से कोसगा के टीम को 01 रन से शिकस्त दी।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती संगीता कंवर सरपंच प्रतिनिधि केशव सिंह तथा पंचगण रहे। मुख्य अतिथियों के कर कमलों से खमरिया+(उदयपुर) विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये नगद एवं ट्राफी तथा ग्राम कोसगा टीम को 10 हजार रुपये नगद ट्राफी दिया गया।
इस ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में आसपास के क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता कराने के पीछे आयोजन समिति का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभा को सामने लाना था।