संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई नगरी ने केंद्र सरकार द्वारा 16जनवरी को केंद्रीय कैबिनेट में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दिए जाने पर स्वागत किया है ।कर्मचारी फेडरेशन ने आठवें वेतन आयोग की मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्रीनरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया है कि प्रदेश भर के कर्मचारियों ने विभिन्न संगठन तथा माध्यमों से देश के प्रधानमंत्री से आठवें वेतन आयोग के गठन करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे ।केंद्र के इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों में भी खुशी की लहर है। उन्होंने केंद्र सरकार से समय सीमा निर्धारित करते हुए आयोग की रिपोर्ट को निर्धारित वर्ष जनवरी 2026 से लागू करने की भी मांग की है। मांग करने वालों में ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ,महासचिव गिरीशकुमार जायसवाल , सचिव देवप्रकाश ताम्रकार ,एम के बोर्झा,उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू, जोहन नेताम,तरुण साहू,बुधराम नेताम, अशोक साहू,विजय गेंडरे,अमित नागेश,दिनेश साहू,यशवंत साहू,किशोर कश्यप,सुरेंद्र नेताम,विजय मरकाम,संजय रेड्डी,सुरेंद्र लोन्हारे,संजीव निर्मलकर सहित अनेक सदस्यों ने की है।