संवाददाता अमनपथ राजूनाथ जोगी नगरी : ग्राम तुमडीबहार मे समस्त ग्रामवासियो द्वारा 21 जनवरी मंगलवार को मडई मेला का आयोजन रखा गया है जहा ग्राम मे मडई को लेकर तैय्यारी पूर्ण हो चुकी है ग्राम वासियो द्वारा मडई के अवसर पर रात्रिकालीन मनोरंजन के लिये कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा यह जानकारी ग्राम के भानु नेताम ने दी
24 को बिरनासिल्ली मडई
नगरी // ग्राम बिरनासिल्ली मे 24 जनवरी को मडई मेला का आयोजन समस्त ग्राम वासियो द्वारा किया जा रहा जहा मडई को लेकर ग्राम मे उत्साह का भी।माहौल है रात्रि मे मनोरंजन के लिये कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा यह जानकारी ग्राम के चरण सिग ने दी
25 जनवरी सालाहेभाट मडई
नगरी // टायगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत खल्लारी के आश्रित ग्राम साल्हेभाट मे 25 जनवरी को मडई मेला का आयोजन किया जा रहा है जहा रिजर्व व वनाचल क्षेत्र मे इस ग्राम के मडई को ही पूरे पंचायत वासी मनाते है जहा मडई को लेकर ग्रामीणो मे अभी से त्योहार का माहौल है जहा।साल्हेभाट , खल्लारी , जोगीबिरदो; गाताबहारा सभी जगह मनोरंजन के लिये कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा यह जानकारी संतोष मरकिम ने दी
31 जनवरी को बोरई मडई
नगरी // जिले के अंतिम छोर बोरई उडीसा और बस्तर के सरहदी ग्राम मे 31 जनवरी शुक्रवार को मडई मेला का आयोजन समस्त ग्राम वासियो के सहयोग से किया जा रहा जहा मडई को लेकर ग्रामीणो मे अभी से घर की तैयारिया प्रारंभ हो गई मडई के अवसर पर बोरई सहित आसपास के ग्रामो मे भी मनोरंजन के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा यह जानकारी विरेन्द यादव ने दी