Home देश पटना में दौड़ते-दौड़ते गिरा छात्र, अचानक मौत से स्टेडियम में मचा हड़कंप…

पटना में दौड़ते-दौड़ते गिरा छात्र, अचानक मौत से स्टेडियम में मचा हड़कंप…

12
0

पटना:- पटना में बिहार पुलिस एसआई की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी की स्टेडियम में रनिंग के दौरान मौत हो गई. यह घटना चौक थाना क्षेत्र स्थित मंगल तालाब के पास मनोज कमालिया स्टेडियम की बताई जा रही है. जहां बीपीएससी और दारोगा की तैयारी कर रहे 30 वर्षीय युवक संजय कुमार रावत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

किराए के कमरे में रहकर कर रहा था तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार, मधुबनी के बरहबोरिया, थाना पंडोल के रहने वाले संजय कुमार पटना साहिब स्टेशन के पास किराए के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. शुक्रवार सुबह ट्रैक सूट पहनकर स्टेडियम में दौड़ने गए थे. दौड़ते समय अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई.

ठंड से मौत की जताई जा रही आशंका

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के दोस्त प्रभात कुमार ने बताया कि संजय नियमित रूप से सुबह दौड़ने जाते थे और अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद गंभीर थे. मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here