Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनेंद्रगढ़ में रंगोली एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का...

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मनेंद्रगढ़ में रंगोली एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

11
0

एमसीबी  : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रंगोली और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने इस अवसर पर छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए एमबीबीएस की तैयारी के लिए बायोलॉजी विषय में विशेषज्ञता हासिल करने और मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का महत्व भी समझाया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र सोनी ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बालिका देश का भविष्य है और आज बालिकाएं हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गोमती केवट और गायत्री यादव ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर रश्मि और खुशबू रहीं, जबकि तृतीय स्थान पर सुलेखा सिंह और प्रियंका सोनवानी रहीं।

कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वंदना को मिला, द्वितीय स्थान स्वास्तिका नायक ने और तृतीय स्थान उमा प्रजापति ने प्राप्त किया। विजेताओं को शील्ड और स्मृतिचिन्ह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे और डीपीएम डॉ. पुष्पेंद्र सोनी द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वासिक अहमद ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन उप-प्राचार्य श्रीमती अर्चना वैष्णव ने किया। इस अवसर पर डॉ. अतिक सोनी, डॉ. अविनाश पांडे, सहायक नोडल अधिकारी कुं. लक्ष्मी रजक सहित अन्य अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here