Home छत्तीसगढ़ तार जलने के बाद 8 महीने से बिजली सप्लाई बंद ग्रामीण परेशान

तार जलने के बाद 8 महीने से बिजली सप्लाई बंद ग्रामीण परेशान

12
0

 

तार लगाने के ऐवज में मजदूरों द्वारा मांगा जाता है पैसा

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : जंप क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलका के आश्रित ग्राम कर्मीटिकरा में करीब 20 से 22 परिवार उप स्वास्थ्य केंद्र के इर्द-गिर्द निवासरत हैं जहां 4 साल पहले बिजली खंभा लगाकर लाइट सप्लाई किया जा रहा था । लेकिन बिजली मुख्य सप्लाई वाला तार खराब होने के कारण उसको निकाल दिया गया वर्तमान में ठेकेदार द्वारा बेतार वाले बिजली खंभों में फिर से नये तार लगाकर सप्लाई व्यवस्था किया जा रहा है।लेकिन आश्रित कर्मी टिकरापारा बसाहट वाले एरिया के बिजली खंभों में तार नहीं लगाये जाने से रूष्ट ग्रामीणों ने विभाग में शिकायत प्रस्तुत किये बाद इसके आज तलक इस विषय में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई।

अंधेरे के साये से उबकर बसाहट के लोग करीब दो किलोमीटर दूर से अपने खुद के तार का इस्तेमाल करते हुए विद्युत कनेक्शन लेकर उजाले को अपने घरों तक लाने प्रयास किया है। ग्रामीणों के बताये मुताबिक सभी के घरों में मीटर लगा हुआ है और हर माह समय पर बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने व्यवस्था सुधार की मांग किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here