Home छत्तीसगढ़ मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों...

मनेन्द्रगढ़ और भरतपुर में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर अधिकारी कर्मचारियों को दिलाई गई शपथ

13
0

एमसीबी :  मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर बड़े पैमाने पर शपथ ग्रहण समारोह और मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में पूरे जिले में मतदाता दिवस के महत्व को समझाने और नागरिकों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम किए गए। मनेंद्रगढ़ विकासखंड के जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में जनपद सीईओ वैशाली सिंह द्वारा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया और देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ नगर निगम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान ने नगर निगम के स्वच्छता दीदीयों के साथ सभी अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। यह शपथ समारोह मतदाता जागरूकता के महत्व को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम था, जिसमें कर्मचारियों ने मतदान में अपनी भागीदारी का संकल्प लिया।

इसी तरह जिला पंचायत मनेंद्रगढ़ में डीपीएम सिमेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई । वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी नारायण सिंह पैकरा ने भी अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई, जिससे यह संदेश फैलाया गया कि सभी नागरिकों को अपने मतदान का अधिकार समझना और उसे जिम्मेदारी के साथ निभाना चाहिए। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ओमकार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई। यह आयोजन नागरिकों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया था।

मतदाता दिवस का उद्देश्य सिर्फ मतदान के महत्व को समझाना ही नहीं है बल्कि लोगों को यह प्रेरित करना भी है कि वे लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मतदान के अधिकार का उपयोग करें। इसके साथ ही भरतपुर विकासखंड के ग्राम बरौता में “जाबो एमसीबी जागव वोटर” स्थानीय निर्वाचन के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर शपथ दिलाई गई । इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों में वोट देने के प्रति जागरूकता पैदा करना था। नोडल अधिकारी पवन सिंह के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ गांव के नागरिकों ने इस अभियान में सक्रिय भाग लिया। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” में नागरिकों को अपने मतदान कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने और चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here