Home मनोरंजन ‘एनिमल’ में होने वाली थी इस एक्टर की एंट्री, फिर क्यों रिजेक्ट...

‘एनिमल’ में होने वाली थी इस एक्टर की एंट्री, फिर क्यों रिजेक्ट कर दिया था आइडिया?

0

नई दिल्ली. फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ जैसी फिल्में बनाई हैं. दोनों ही मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाब साबित हुईं. ‘कबीर सिंह’ में शाहिद कपूर, जबकि ‘एनिमल’ में रणवीर सिंह थे. हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा ने बताया कि उन्होंने ‘एनिमल’ में शाहिद कपूर के कैमियो के बारे में सोचा था, लेकिन बाद में उन्होंने यह आइडिया रिजेक्ट कर दिया. हालांकि, उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. गेम चेंजर्स पॉडकास्ट के दौरान संदीप रेड्डी वांगा को एक सिचुएशन दी गई कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर का किरदार रणविजय सिंह अस्पताल में एडमिट है और शाहिद कपूर का कबीर सिंह वाला किरदार उसका इलाज कर रहा है.

‘एनिमल’ में होने वाली थी कबीर सिंह की एंट्री
संदीप सिंह रेड्डी ने बताया, ‘मैंने इसके बारे में सोचा था. मैंने सोचा कि मैं इसे करूंगा. इसे लेकर चर्चा हुई. शूटिंग लोकेशन पर सभी ने कहा कि यह एक शानदार आइडिया है. आपको यह करना चाहिए. आपको एक्स्ट्रा 100 करोड़ मिलेंगे. दिल्ली शूट के दौरान मुझे यह आइडिया आया कि चलो कबीर सिंह को लाते हैं और उसे चीफ डॉक्टर्स में से एक बनाते हैं जो फैसले लेंगे, क्योंकि वह एक बहुत ही अग्रेसिव डॉक्टर हैं. उसे इस तरह के मामले को संभालने और ट्रीटमेंट करने के लिए अग्रेसिव होना पड़ेगा. कबीर सिंह को लाओ.’

संदीप रेड्डी ने क्यों रिजेक्ट किया आइडिया?
संदीप रेड्डी ने आगे बताया कि उन्होंने क्यों इस आइडिया को रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मैं कैमियो के लिए हड़बड़ी में नहीं जाना चाहता हूं. मैंने सोचा कि हम इस रिएलिटी जोन को बना रहे हैं, लेकिन यह किसी प्रेजेंटेशन सीन जैसा नहीं होना चाहिए. एंटरटेनमेंट के लिए म्यूजिक एड करो और कबीर सिंह को लाओ. मैं 50-50 था. दो दिनों तक मैं पूरी तरह से श्योर था कि चलो करते हैं. उसके बाद मैंने कहा कि नहीं. यह इतनी गंभीर चर्चा है, डॉक्टर कह रहे हैं कि आपका दिल खराब हो गया है, फेफड़े खराब हो गए हैं, किडनी खराब हो गई है. उस बीच में अगर कबीर आएगा तो बहुत हल्का लगेगा. अगर मैं एक किरदार को फिल्म में लाऊंगा, तो चर्चा बहुत वास्तविक नहीं होगी.’

ब्लॉकबस्टर हुई थी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’
रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी ने सितारे अहम किरदारों में थे. ‘एनिमल’ फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी ‘कबीर सिंह’ (2019) एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यह तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ (2017) का रीमेक था. इसमें शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं. फिल्म में शाहिद ने डॉक्टर का रोल निभाया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here