
उत्तर प्रदेश:- उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इन दिनों यहां बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। रविवार को यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखने को मिली। आज सुबह भी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई। जिससे मौसम में बदलाव आया है और तेजी से बढ़ती गर्मी पर भी ब्रेक लग गया है। साथ ही बारिश के कारण तापमान में भी कमी आई है।
आज बारिश का अलर्ट नहीं:- मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आज मौसम साफ रहने के आसार हैं। इस दौरान किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 18 मार्च को भी मौसम साफ रहने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। हवा की रफ्तार 20 से 30 किमी प्रति घंटा रह सकती है। 19 मार्च को भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में 20 से 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 20 मार्च को मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है।
पूर्वी यूपी में इस दिन होगी बारिश:- आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में 4 दिन बाद फिर से बारिश की दस्तक होने वाली है। यूपी में 21 और 22 मार्च को फिर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी यूपी में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने के आसार हैं। प्रदेश का तापमान 24 मार्च से फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा। मार्च के आखिरी सप्ताह में यूपी में लू जैसी स्थितियां बन सकती हैं।