
मेरठ : सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला चली गई, वहां पर दोनों ने एक मंदिर में शादी की। उसके बाद हनीमून मनाने के लिए मनाली चले गए। पहले से ही दोनों ने ऑनलाइन होटल बुक कर लिए थे। बताया जाता है कि शादी और हनीमून के लिए आबूलेन से कपड़ों की खरीदारी तक करके गए थे। बताया जाता है कि वहां पर दोनों ने जमकर रोजाना बीयर और वाइन पी। मौज मस्ती कर 13 दिन बाद सोमवार को वापस लाैट गए थे। उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए।दोनों से नहीं उठा ड्रम, मजदूर बुलाकर बाहर फेंकने की प्लानिंग की
मुस्कान और साहिल ने मनाली से लौटने के बाद मंगलवार की सुबह ड्रम को उठाकर बाहर फेंकने की कोशिश की। दोनों ड्रम नहीं उठा सके। उसके बाद मुस्कान ने चार मजदूरों को बुलाया। वह भी ड्रम को उठाने में नाकाम रहे। काफी देर तक ई-रिक्शा घर के बाहर खड़ा रहा। ड्रम बाहर नहीं आने पर मजदूर अपना ई-रिक्शा लेकर निकल गए। इसलिए पुलिस ने ड्रम को मौके से ही बरामद किया।पापा दुनिया से गए, मां जेल गई, पीहू रह गई अकेली
पांच साल की मासूम पीहू का 28 फरवरी को जन्मदिन था। पीहू ने मम्मी पापा के संग केट काटकर जन्मदिन मनाया। बच्ची को क्या पता था कि मम्मी-पापा के संग यह उसका अंतिम जन्मदिन है। मुस्कान की करतूत से सौरभ जिंदगी से चला गया, जबकि मुस्कान जेल चली गई। पीहू अकेली रह गई है। फिलहाल उसे मुस्कान की मां कविता रस्तोगी के पास रखा गया है। हालांकि, सौरभ की मां रेनू का कहना है कि पीहू को बेटे की आखिरी निशानी समझकर घर लेकर आएंगे। एसपी सिटी का कहना है कि फिलहाल दोनों को जेल भेजकर बच्ची के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।
शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा दिए
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी की हत्या को उसकी पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अंजाम दिया। शव के टुकड़े कर ड्रम के अंदर सीमेंट में जमा दिए। उसके बाद प्रेमी संग शिमला चली गई। पुलिस ने हत्या का राजफाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।