Home आस्था मार्च में किस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें राशियों...

मार्च में किस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें राशियों पर कैसा पड़ेगा प्रभाव…..

41
0

मार्च के आखिरी हफ्ते में 29 तारीख को साल का पहला सूर्य ग्रहण मीन राशि में लगेगा। इसी दिन शनि भी गुरु की राशि मीन में संचार कर जाएंगे। मीन राशि में लगने वाला साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण यूं तो सभी राशियों पर अच्छे बुरे प्रभाव डालेगा लेकिन राशिचक्र की 3 राशियों के लिए सूर्य ग्रहण विशेष रूप से प्रतिकूल साबित हो सकता है। इन राशियों को सूर्य ग्रहण के कुछ हफ्तों तक बेहद सावधानी बरतनी होगी। कौन-कौन सी हैं ये राशियां और क्या सावधानियां इनको बरतनी चाहिए, आइए जानते हैं।

वृषभ राशि:- सूर्य ग्रहण आपकी राशि से एकादश भाव में लगेगा। इस भाव को लाभ का भाव कहा जाता है। ऐसे में सूर्य का इस भाव में ग्रसित होना आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता, इसके कारण छोटी सी गलती भी बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। लेन-देन को लेकर इस राशि के जातकों को सतर्कता बरतनी होगी। बड़े भाई-बहनों का स्वास्थ्य अचानक से खराब होने के कारण चिंतित होंगे। करियर से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला इस दौरान बिना सोचे-विचारे न लें। नकारात्मक बातें करने वाले लोगों से जितना दूर रहेंगे उतना आपके लिए अच्छा रहेगा। उपाय के तौर पर आपको सूर्य ग्रहण के दिन गेंहूं, गुड़ आदि का दान करना चाहिए।

कुंभ राशि:- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण की घटना अच्छी नहीं कही जा सकती है। धन से जुड़े मामलों को लेकर दिक्कतें आपके जीवन में आ सकती हैं। धन संचित करने की कोशिशें तो आप करेंगे लेकिन किसी न किसी वजह से यह धन आपको खर्च करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में सहकर्मी आपके काम में गलतियां निकाल सकते हैं और सीनियर्स के सामने आपको नीचा दिखा सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। घर परिवार का माहौल भी थोड़ा प्रतिकूल नजर आएगा, इस दौरान आपको बातें करने से ज्यादा दूसरों की बातें सुननी और समझनी होंगी। हड्डियों में दर्द से जुड़ी समस्या से आप जूझ सकते हैं। उपाय के तौर पर सूर्य मंत्रों का जप करें।

मीन राशि:- इस राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण सबसे अधिक प्रतिकूल रह सकता है, क्योंकि सूर्य ग्रहण आपकी ही राशि में लगेगा। सूर्य ग्रहण के कारण मानसिक रूप से आप परेशान रह सकते हैं। कोई अनजाना भय आपको सता सकता है। इस दौरान बीते समय में की गई गलतियों के कारण आपको परेशानियां हो सकती हैं। वैवाहिक जीवन में भी उतार-चढ़ावों का सामना आप कर सकते हैं। प्रेम संबंधों को लेकर भी सावधान रहें। मीन राशि वालों को नियम-कानून तोड़ने से भी इस दौरान बचना होगा, नहीं तो किसी कानूनी मामले में आप फंस सकते हैं। उपाय के तौर पर यथासंभव धन का दान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here