Home मनोरंजन शुक्रवार नहीं इस दिन रिलीज होगी ‘सिकंदर’, सामने आई कंफर्म डेट!

शुक्रवार नहीं इस दिन रिलीज होगी ‘सिकंदर’, सामने आई कंफर्म डेट!

36
0

Mumbai:- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मल्टीस्टारर एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की टीजर जब से सामने आया है, फैंस इसकी रिलीज काे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वैसे तो फिल्म की रिलीज में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है लेकिन ईद 2025 पर रिलीज हो रही फिल्म की डेट को लेकर हमेशा से सस्पेंस बना रहा है। हालांकि अब ‘सिकंदर’ की कंफर्म रिलीज डेट पर अपडेट आ गया है। दिलचस्प बात ये है कि इस बार सलमान खान गुरुवार या शुक्रवार को नहीं बल्कि रविवार को सिनेमाघरों में एंट्री करने जा रहे हैं।

कब रिलीज होगी सिकंदर?

बॉलीवुड हंगामा की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। यह फिल्म 30 मार्च, रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज की जा सकती है। सूत्र ने यह भी बताया है कि रविवार का दिन फिल्म की रिलीज के लिए मेकर्स को सही लगा है। दरअसल, रविवार को गुड़ी पड़वा है और इस दिन खासतौर पर महाराष्ट्र में बड़ी छुट्टी है। ऐसे में फिल्म को बड़ा फायदा मिल सकता है।

टाइगर की रिलीज से खास कनेक्शन

सलमान खान की ‘सिकंदर’ की रिलीज का उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ से खास कनेक्शन है क्योंकि यह फिल्म भी दिवाली के खास मौके पर 12 नवंबर, 2023 को रविवार के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म को दिवाली की छुट्टी का भरपूर फायदा मिला था। अब ‘सिकंदर’ की रिलीज का दिन भी रविवार चुना गया है। हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल कुछ भी नहीं किया गया है। मना जा रहा है कि मेकर्स आज बुधवार को ‘सिकंदर’ की कंफर्म रिलीज डेट अनाउंस कर सकते हैं।

कब आएगा सिकंदर का ट्रेलर?

‘सिकंदर’ का टीजर और तीन गाने रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन फैंस को ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हफ्ते के आखिरी तक ‘सिकंदर’ का ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। इसके बाद ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस मच अवेटेड फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी हैं। फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here