
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : शक्ति उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र मनाये जाने देवी मंदिरों में तैयारीयां शुरू कर दी गई है। मंदिरों की साफ-सफाई रंगरोगन के साथ बीजली झालरों से साज सज्जा किये जा रहे है।
दीप कक्षों में जलने वाले मनोकामना ज्योति कलश के लिए कक्षों को व्यवस्थित किया जा रहा है। ताकि निर्बाध रूप से नौ दिनों तक ज्योति कलश प्रज्वलित रहे।
नगर लखनपुर के प्राचीन महामाया मंदिर भवानी मंदिर तथा ग्राम जेजगा स्थित लोक देवी रामपुरहीन माई शक्ति पीठ सहित दूसरे शक्ति पीठों में चैत्र नवरात्र मनाये जाने को लेकर तैयारियां करने की कवायद शुरू है। नवरात्रि में नौ दिनों तक माता रानी के अलग-अलग रूपों शैलपुत्री ब्रह्मचारिणी चंद्रघंटा कूष्मांडा स्कंदमाता कात्यायनी कालरात्रि महागौरी और सिद्धिदात्री की पूजा अनुष्ठान की जाती है।
ग्रामीण क्षेत्रों मे अपने नीजी घरों में जवारा बोकर जगराता करने वाले माता भक्त भी आदिशक्ति के सेवा भजन करने अभी से अपने घरों की लिपाई पुताई में लगे हुए हैं। ताकि नौ दिन तक जगराता कर सके। पंडित पुजारियों की मानें तो चैत्र नवरात्र 30 मार्च से कलश स्थापना के साथ शुरू हो जायेगी
दरअसल गुप्त नवरात्रि को छोड़कर वर्ष में शारदीय एवं चैत्र नवरात्रि के मौके पर शक्ति पीठों में विशेष तैयारी की जाती है। श्रद्धालु अपने इच्छित फल प्राप्ति एवं सुख समृद्धि कामना के लिए अपने आराध्य देवी मां की प्रति उपवास रखते हैं तथा हवन पूजन करते हैं। तथा अष्टमी नवमी तिथि को कन्या भोज भी कराते हैं।आदि काल से चली आ रही प्रथा को कायम रखते हुए चैत्र नवरात्र मनाने की तैयारी की जा रही है।
रामगढ़ में लगने वाली मेला की भी हो रही तैयारी विश्व प्रसिद्ध सरगुजा
जिले के रामगढ़ गिरि में प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र के मौके पर लगने वाले मेले को लेकर भी बडे पैमाने में तैयारियां शुरू हो गई है। रामगढ़ पर्वत शिखर पर लगने वाले मेले में व्यापारी आते हैं श्रद्धालु भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। लगने वाले मेले को देखने दूर-दूर से दर्शनार्थी पहुंचते हैं। मेला समिति द्वारा गर्मी को देखते हुए दर्शनार्थीयो के सुविधा का ध्यान रखते हुए रामगढ़ मेले में पेयजल आदि की पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस तरह से चैत्र नवरात्र मनाने की तैयारी की जा रही है।