
अंबागढ़ चौकी:-नीति आयोग की विकासशील भागीदार संस्था पिरामल फाउंडेशन द्वारा आकांक्षी ब्लॉक अंबागढ़ चौकी के 42 पंचायतों के 100 प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से 100 दिवसीय अभियान के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 3 जनवरी से शुरू हुआ है और इसका उद्देश्य कक्षा 3, 4 एवं 5 के बच्चों को गणित और हिंदी जैसे विषयों में सशक्त बनाना है।
इस पहल में पंचायत, स्कूल और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। सरपंच और सचिव ने मोहल्ला क्लास के लिए स्थान, ब्लैकबोर्ड और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की, वहीं स्कूल के शिक्षकों ने वालंटियर्स की पहचान करने और उन्हें प्रेरित करने में सहायता की। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और कक्षाओं की गुणवत्ता सुधारने में सहयोग दिया।
आड़ेझर पंचायत में वालंटियर देव चंद निषाद ने जनवरी माह से बच्चों को गणित और हिंदी पढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली है। उनके प्रयासों में स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ सरपंच और सचिव ने भी पूरा सहयोग दिया।
इस अभियान को सफल बनाने में गांधी फेलो शुभ्रा अग्रहरि, धनश्री काले और उनकी टीम के महाकाल सिंह एवं दिव्या विश्वनाथन ने पंचायतों और स्कूलों के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह अभियान बच्चों की शिक्षा के स्तर को सुधारने और उन्हें बेहतर भविष्य की ओर प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास है।