Home मनोरंजन शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का पहला गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज?

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का पहला गाना ‘भसड़ मचा’ रिलीज?

25
0

Mumbai:- शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. मूवी ने भारत में 33 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 55.8 करोड़ कमाए. एक्शन थ्रिलर में शाहिद एसीपी देव अम्ब्रे की भूमिका में हैं, जबकि पूजा एक पत्रकार दीया सथाये का किरदार निभाती नजर आ रही है. अगर अभी तक आपने यह मूवी नहीं देखी है, तो अब यह ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है

कब और कहां देखें शाहिद कपूर की देवा:- रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित देवा साल 2013 की मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस का रीमेक है. शाहिद कपूर स्टारर मूवी 28 मार्च, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. पोस्ट में लिखा था, “भसड़ मचा ट्रिगर चला देवा आ रहा है.”

क्या है देवा की कहानी:- कहानी मुंबई पुलिस के एसीपी देव अम्बरे पर आधारित है, जो एसीपी रोहन डिसिल्वा की रहस्यमय हत्या की जांच करते हैं, जिनकी पुलिस परेड ग्राउंड में वीरता पुरस्कार समारोह के दौरान हत्या कर दी जाती है. देव मामले को सुलझाने और हत्यारे का पर्दाफाश करने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि कहानी में एक अप्रत्याशित मोड़ तब आता है, जब देव के साथ एक दुर्घटना होती है, जिससे उसकी याददाश्त चली जाती है.

देवा में कौन से कलाकार हैं मौजूद:- देवा में शाहिद कपूर एसीपी देव अम्ब्रे, पावेल गुलाटी, एसीपी रोहन डिसिल्वा और पूजा हेगड़े, पत्रकार दीया सथाये की भूमिका में हैं. इसके अलावा प्रवेश राणा, मनीष वाधवा, गिरीश कुलकर्णी और प्रवीण पाटिल जैसे कलाकार भी हैं. रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित इस फिल्म की स्टोरीलाइन अब्बास दलाल, बॉबी-संजय, हुसैन दलाल, सुमित अरोड़ा और अरशद सैयद ने लिखी है. फिल्म का संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है और गीत राज शेखर ने लिखे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here