Home मनोरंजन ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करेंगे ‘कृष 4’, 22 साल बाद होगी ‘जादू’...

ऋतिक रोशन खुद डायरेक्ट करेंगे ‘कृष 4’, 22 साल बाद होगी ‘जादू’ की वापसी…

24
0

Mumbai:- ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. ‘वॉर 2’ इसी साल रिलीज होने वाली है, जिसकी फिलहाल ऋतिक की चोट के कारण शूटिंग रुकी हुई है. इसी बीच KRRISH 4 को लेकर धांसू अपडेट सामने आ गया है. इंडियन सिनेमा की सुपरहीरो फ्रेंचाइज ‘कृष’ के पार्ट 4 के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ऋतिक रोशन ने खुद अपने कंधों पर ली है. वहीं, आदित्य चोपड़ा इसे राकेश रोशन के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं. यह फिल्म अगले साल यानी 2026 में फ्लोर पर आएगी.

‘कृष 4’ के लिए डायरेक्टर बने ऋतिक

हाल ही में पिंकविला पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि ऋतिक रोशन लंबे वक्त से डायरेक्टर बनना चाहते थे. अब उन्होंने अपनी ही फिल्म के लिए यह बड़ा फैसला लिया है. अब वो एक्टर होने के साथ ही डायरेक्शन भी संभालेंगे. इसे लेकर राकेश रोशन ने कहा कि-

”मैं ‘कृष 4’ के डायरेक्शन की कमान अपने बेटे और एक्टर ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं. उन्होंने शुरुआत से ही इस फ्रेंचाइजी के साथ जिया और सांस ली है. ऋतिक के पास कृष की जर्नी को आगे ले जाने का एक क्लियर विजन है. जो अगले कुछ दशकों में इस पर काम करेंगे. इससे ज्यादा गर्व की बात नहीं हो सकती कि वो इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की टोपी पहन रहे हैं. कृष ने पहले भी लोगों को खूब एंटरटेन किया है. ऐसे में ऋतिक अब सुपरहीरो सागा के अगले चैप्टर को रिवील करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here