Connect with us

खबरे छत्तीसगढ़

16 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी..

Published

on

SHARE THIS

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मानसूनी गतिविधियों में कमी देखी गई है. प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. मंगलवार को मनोरा में 50 मिमी बारिश हुई, जबकि भानुप्रतापपुर और जशपुरनगर में 30 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में बारिश थम गई है. मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं विभाग ने 1 और 2 अगस्त को मानसूनी गतिविधियों में वृद्धि की संभावना व्यक्त की है, जिससे बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है. अगले 48 घंटों के लिए मौसम गिभाग ने बिलासपुर, रायपुर, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़ समेत कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

birthday_001
birhday
3 घंटे के लिए 16 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने सुबह 7 से 10 बजे तक 3 घंटे के लिए 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है.

SHARE THIS

खबरे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के नव साक्षर व स्वयंसेवी शिक्षकों की नवाचारों को मिली राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 16 सितंबर 2024:- छत्तीसगढ़ के नव साक्षर शिक्षार्थी और स्वयंसेवी शिक्षकों ने मिलकर सीखने और सिखाने की एक नई पद्धति विकसित की है, जिसकी सराहना भारत सरकार की संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी ने की। भोपाल में राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षण प्रशिक्षण अनुसंधान संस्थान में आयोजित उल्लास क्षेत्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के प्रतिभागियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां एक ओर नवाचारी गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति दी गई, वहीं कठपुतली कला के माध्यम से अक्षर और शब्दों की विभिन्न आकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

birthday_001
birhday

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी, एनसीईआरटी की प्रोफेसर उषा शर्मा, और राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के डायरेक्ट राजेंद्र कुमार कटारा के नेतृत्व में यह दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के शिक्षार्थियों और स्वयंसेवी शिक्षकों ने शिक्षण में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतरीन उपाय सुझाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी छत्तीसगढ़ का वर्चस्व देखने को मिला।

छत्तीसगढ़ की टीम ने मंच पर अपने सेल्फ-टीचिंग लर्निंग मटेरियल का प्रदर्शन किया, जिसकी सभी राज्यों ने प्रशंसा की। सम्मेलन के दौरान ‘छत्तीसगढ़ महतारी वंदन‘ और ‘हाय रे सरगुजा नाचे‘ जैसे छत्तीसगढ़ी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवी शिक्षकों और नव साक्षर शिक्षार्थियों ने अपनी चुनौतियों और सफलता की कहानी साझा की। इस सम्मेलन में उल्लास नोडल अधिकारी  प्रशांत पांडेय, प्रभारी डेकेश्वर वर्मा, तस्कीन खान,  हेमधर साहू, किरण खलको, निर्जला धीवर, श्रुति तिवारी और अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया गया

Published

on

SHARE THIS

जशपुरनगर 16 सितंबर 2024:- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को गर्म और पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को हरि सब्जियों के साथ दाल , चावल पुड़ी सब्जी परोसा गया। आंगनबाड़ी के बच्चों ने उत्साह के साथ भोजन ग्रहण किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विशेषकर पालकों को अपने घर के बाड़ी या आंगन में हरि साग सब्जी लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। ताकि नियमित भोजन में उन सब्जी का उपयोग हो सके ।

birthday_001
birhday

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे छत्तीसगढ़

मंत्री लखन लाल देवांगन ने तीन वार्डों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन..

Published

on

SHARE THIS

रायपुर, 16 सितंबर 2024:- कोरबा नगर निगम क्षेत्र के वॉर्ड क्रमांक 48 सेमीपाली बस्ती में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिला खनिज न्यास मद से वॉर्ड क्रमांक 47 जमनीपाली केपीएस स्कूल के पास से रमला देवी से होते हुए ग्राम सभा भवन के सामने तक नाली निर्माण, गोपालपुर में कोसगाई दाई प्रांगण चबुतरा में छत का निर्माण लागत राशि 7.99 लाख, वॉर्ड क्रमांक 48 प्राथमिक शाला सेमीपाली में नवीन भवन का निर्माण कार्य लागत 13.64 लाख, वार्ड क्रमांक 53 तुलसी नगर स्वीपर मोहल्ला मे पंडाल निर्माण कार्य लागत 4.95 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया।

birthday_001
birhday

इस अवसर पर मंत्री  देवांगन ने कहा की ऐसा कोई वार्ड, बस्ती या फिर क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित नहीं रहेगा। जितनी भी निधि या फिर मद है उनका सदुपयोग करते हुए प्राथमिकताएं तय की गई है।  विष्णु देव सरकार की मंशा है की सभी वार्डों में एक साथ विकास कार्य प्रारंभ किए जाएं। इसके लिए डीएमएफ, अधोसंरचना मद के अलावा अन्य मद से कार्यों को तत्कल स्वीकृत करा कर प्रारंभ किए जा रहे हैं। सड़क नाली के साथ-साथ अन्य अधोसंरचना के कार्य जैसे मंच, सामुदायिक भवन और पंडाल समेत अन्य कार्य भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। मंत्री  देवांगन ने कहा की अभी एक सप्ताह पहले ही मुख्यमंत्री ने कोरबा शहर को 7 करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, इस सूची में भी सभी वार्ड के जरूरी कार्यों को स्वीकृत किया जा चुका है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद विजय साहू ने कहा की बीते साढ़े 4 साल से सड़क और नाली निर्माण के लिए परेशान थे, वार्ड के साथ भेदभाव किया जा रहा था। मंत्री  देवांगन ने सिर्फ 8 महीने में ही सभी रुके हुए कार्यों की स्वीकृति दिलाकर आज कार्य प्रारंभ किए जा रहे हैं। इस अवसर पर वॉर्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन, एमआईसी सदस्य सुनील पटेल, वॉर्ड क्रमांक 48 के पार्षद  विजय साहू, वार्ड क्रमांक 47 के पार्षद पुष्पा देवी कंवर, बूथ अध्यक्ष थनेस्वर सिंह, अतिराम कंवर, विशाल सिंह, रतन बाई, कलेश कंवर, सुमित्रा कंवर, नकुल सिंह, आनंद सिंह कंवर, सुमिरन सिंह समेत अधिक संख्या में वॉर्ड वासी उपस्थित रहे।

SHARE THIS
Continue Reading

Advertisment



खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending