Connect with us

क्राइम

10 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी बाराद्वार पुलिस के हत्थे चढ़ा ..

Published

on

SHARE THIS

तपेश शर्मा

सक्ती – बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डेरागढ निवासी के पास से 10 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर 20 को थाना प्रभारी बाराद्वार को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अवैध रूप से पुरानी TVS सुपर एक्सल ( लूना ) के पीछे सीट मे बांधकर दो पीले रंग के प्लास्टिक जरिकेन मे हाथ भट्टी से बनी बच्ची महुआ शराब अपने पास मे रखकर ग्राम पंचायत डेरागढ के हाई स्कूल के सामने तरफ लेकर बिक्री करने हेतु आ रहा है जिस पर थाना प्रभारी बाराद्वार के द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तवंर द्वारा अवैध शराब ब्रिकी करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है, जिस पर थाना प्रभारी बाराद्वार ने तत्काल पुलिस टीम तैयार कर रवाना कर दी पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर ग्राम डेरागढ हाई स्कूल के सामने घेराबंदी किया तभी कुछ देर बाद एक TVS एक्सल लूना चालक अपने लूना के पीछे दो पीले रंग के प्लास्टिक जरिकेन को बांधकर लेकर आया जिसे रुकवाकर गवाहो के समक्ष चेक किया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम लहाराम भारद्वाज पिता पंचराम उम्र 48 वर्ष निवासी डेरागढ थाना बाराद्वार का निवासी होना बताया एवं लूना के सीट मे बंधे दो पीले रंग के 05-05 लीटर प्लास्टिक जरिकेन जिसके अंदर करीबन 05-05 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 / -रूपये का मिला जिस पर आरोपी लहाराम भारद्वाज पिता पंचराम उम 48 वर्ष निवासी डेरागढ थाना बाराद्वार के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही थाना बाराद्वार पुलिस स्टाफ द्वारा की गई और उन्होंने कहां की अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।

SHARE THIS

क्राइम

घर में सो रहे थे बेटा-बहू, बुजुर्ग पिता बन गया हैवान दहल गया शहर..

Published

on

SHARE THIS

जोधपुर. रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे, बेटे की बहू और उनके बच्चों को जिंदा जलाने की कोशिश की. यह तो गनीमत रही कि जैसे ही इस उसने नींद में सो रहे परिवार पर पेट्रोल डाला और माचिस की तीली जलाने लगा, उसी समय परिवार के लोगों ने उसको पकड़ लिया. इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल जोधपुर के भीतरी शहर के लायकान मोहल्ले में रहने वाले राकेश प्रजापत और उसका परिवार अपने घर में सो रहा था. इस दौरान उसके पिता नेनाराम ने उन पर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की. राकेश प्रजापत ने बताया कि उसके पिता नेनाराम और उसके बीच मकान के दस्तावेज को लेकर विवाद चल रहा है. यह मकान उसकी माता के नाम पर है जिसमें उसके पिता और उसका परिवार रहता है. उसके पिता हमेशा इस बात को लेकर विवाद करते हैं कि यह मकान उनके नाम पर हस्तांतरित कर दिया जाए नहीं करने पर गुस्सा आए पिता ने ऐसा कदम उठाया.कई दिनों से कर रहा था प्लानिंग.राकेश के पिता नैनाराम इस घटना को अंजाम देने के लिए कई दिनों से प्लानिंग कर रहा था इस बात की जानकारी परिवार को इस घटना के बाद मिली.

35 लीटर पेट्रोल एक झटके में बेटा- बहू पर डाला और…
दरअसल उसके पिता ने धीरे-धीरे कर घर में करीब 35 लीटर पेट्रोल एकत्रित कर लिया था. इसके साथ ही एक पिचकारी लेकर आया ताकि उन पर पेट्रोल छिड़का जा सके. पिचकारी से जब बात नहीं बनी तो उसने चौड़े मुंह के बर्तन एकत्रित किए. ताकि एक झटके में पेट्रोल उड़ेला जा सके. आज जब उसका परिवार सो रहा था तो अचानक नैनाराम ने पूरे परिवार पर पेट्रोल छिड़क कर अपनी जेब से माचिस के डिब्बी निकाली और आग लगने लगा. लेकिन राकेश ने तुरंत उसे पकड़ लिया. इसके चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया.

घटना हुई सीसीटीवी में कैद, पुलिस कर रही मामले की जांच
अपने पिता से रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर राकेश ने काफी समय पहले अपने पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए थे आज जब उसके पिता ने इस घटना को अंजाम दिया तब पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. आरोपी नेनाराम द्वारा इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद परिजनों ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू की है.

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्रामीण ने लगाया फांसी मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

Published

on

SHARE THIS

रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर  : थाना क्षेत्र के ग्राम बगदर्री में एक ग्रामीण ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नोहरू राम गोड आ0 देवसाय गोंड उम्र 61 साल साकिन ग्राम बगदर्री महुआपारा ने बीते 18 मई दिन शनिवार की रात अपने ही घर के लकड़ी मयार में लकड़ा रस्सी का फंदा बना फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार वालों ने हादसे की इतिला थाना लखनपुर को दी । पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है मकतुल की दिमाग़ी हालात कुछ सालों से ठीक नहीं थी। पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश पर थाना प्रभारी ने लिया बड़ा एक्शन, नामी सटोरिया गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

सक्ती :  एसपी अंकिता शर्मा को विगत कई दिनों से सक्ती जिले में ऑनलाईन सट्टा खिलाये जाने की जानकारी मिल रही थी इसी के परिपेक्ष्य में SP द्वारा जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/ चौकी क्षेत्र में मुखबिर तैनात कर सट्टे पर कड़ी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सक्ती के राम मंदिर के पास अपने घर मे अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी मोबाइल के जरिये क्रिकेट सट्टे पर आन लाइन दांव लगवा कर रुपये पैसे का लेनदेन कर रहा है।

मुखबिर की इस सूचना से पुलिस अधिक्षिका को अवगत करा कर मार्गदर्शन लिया गया और सक्ती ASP रमा पटेल व SDOP मनीष कुंवर के दिशा निर्देश पर सक्ती के राम मंदिर के पास अंकित अग्रवाल उर्फ कालू सेट्टी के घर पर रेड कार्यवाही कर उसे गवाहों के समक्ष गिरफ्तार किया गया। अंकित अग्रवाल अपने घर में, मोबाइल फोन के माध्यम से लाइन लेकर और आईडी बांटकर सट्टा खिला रहा था। माय डायमंड एक्सचेंज नमक आईडी से इसके सट्टा खिलाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा लाइन लेकर सट्टा भी इसके द्वारा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने अंकित से सट्टा खिलाने में इस्तेमाल किए जाने वाले 4 मोबाइल फोन, कॉपी, पेन जब्त किए है। एसडीओपी सक्ति मनीष कुंवर ने बताया की,लाइन और आईडी के बारे में आगे विवेचना के दौरान जानकारी ली जाएगी।

इसके अतरिक्त बैंक अकाउंट और यूपीआई से हुए ट्रांजैक्शन की भी डिटेल निकलकर आगे इस प्रकरण की जांच की जायेगी। आरोपी अंकित अग्रवाल को छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 7 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा है। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने चेतावनी दी है कि सक्ति में सट्टा खिलाने वाले अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दें।यदि किसी को सट्टे में सालिंप्त पाया जायेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की जायेगी।

 

 

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending