Home मनोरंजन पहली बार दोनों बेटों संग काम करेंगे शाहरुख खान, आर्यन-अबराम भी हुए...

पहली बार दोनों बेटों संग काम करेंगे शाहरुख खान, आर्यन-अबराम भी हुए शामिल..

10
0

नई दिल्ली. पहली बार ऐसा हुआ है कि शाहरुख खान अपने दोनों बेटों के साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. आखिर ऐसा क्या है वो जिसे किंग खान हमेशा याद रखेंगे! शाहरुख खान ने अपने बेटों आर्यन और अबराम के बारे में इस नए वीडियो में बात की है. शाहरुख, अबराम और आर्यन डिज्नी की मुवासा: द लायन किंग का हिस्सा बने हैं. ये पहली बार है कि ये खान तिकड़ी किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख और आर्यन अपनी आवाज दे चुकी हैं. लेकिन अबराम के साथ ऐसा पहली बार है. खान तिकड़ी आखिरकार बड़े पर्दे पर एक साथ आ रहे हैं. जहां शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान ने अपनी आवाज दी हैं.

खान तिकड़ी ने दी अपनी आवाज
इस मोस्ट अवेटेड पारिवारिक मनोरंजन फिल्म के हिंदी संस्करण में उनकी आवाजें सुनने को मिलेंगी. देखिए कैसे शाहरुख खान अबराम की रोमांचक शुरुआत और आर्यन की प्रभावशाली वॉइस एक्टिंग के बारे में बात कर रहे हैं, और इस डिज्नी की सिनेमाई चमत्कार को जीवंत बनाने में उनके योगदान पर चर्चा कर रहे हैं.

जानें कब होगी रिलीज
तैयार हो जाइए इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई चमत्कार और महान राजा के उदय को अनुभव करने के लिए, जिसे शाहरुख खान की आइकॉनिक आवाज के साथ आपके पूरे परिवार के लिए पेश किया जा रहा है. डिज्नी की मुवासा: द लायन किंग भारतीय सिनेमाघरों में 20 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है. बता दें कि 2019 की लाइव-एक्शन ‘द लायन किंग’ की बड़ी सफलता के बाद लोकप्रिय प्रोडक्शन हाउस अब ‘मुफासा: द लायन किंग’ के साथ कहानी को आगे बढ़ा रहा है. शाहरुख के फैंस के लिए ये खबर किसी गुड न्यूज से कम नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here