Mumbai:- अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज दुनियाभर में छाया हुआ है. फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बना रही है. बी-टाउन में भी अल्लू अर्जुन और ‘पुष्पा 2’ की खूब तारीफ हो रही है और फैंस तो क्रेजी हुए ही जा रहे हैं. अमिताभ बच्चन ने भी उनकी तारीफ की है और ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक कंटेस्टेंट को ‘पुष्पा 2’ को देखने को कहा है.अमिताभ बच्चन के मशहूर शो ‘केबीसी’ के इंडिया चैलेंजर वीक के स्टैंडआउट में कोलकाता की रजनी बरनवाल आईं. एपिसोड के दौरान उन्होंने खुद को अल्लू अर्जुन का बड़ा फैन बताया. साथ ही उन्होंने बिग बी और अल्लू अर्जुन के बीच कुछ समानताएं भी गिनवाईं. उस बीच बिग बी ने भी कहा कि वो भी अल्लू अर्जुन के फैन हैं.
अल्लू अर्जुन से तुलना पर अमिताभ का रिएक्शन
एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने रजनी से कहा, “कंप्यूटर जी ने मुझे बताया कि आप अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी फैन हैं.” इस पर रजनी ने जवाब दिया, “सर मैं अल्लू अर्जुन और आप दोनों की बड़ी फैन हूं.” इस पर बिग बी ने हंसते हुए जवाब दिया, “अब मेरा नाम जोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.” अमिताभ ने आगे कहा, “अल्लू अर्जुन बहुत टैलेंटेड कलाकार हैं, और उन्हें जो पहचान मिली है, वो उसके लायक हैं. मैं भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं. हाल ही में उनकी फिल्म रिलीज हुई थी और यदि आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो आपको देखना चाहिए. लेकिन मेरी तुलना उनसे मत करिए.”
कंटेस्टेंट ने गिनाई अल्लू अर्जुन और अमिताभ की समानताएं
अमिताभ की इस बात के बाद कंटेस्टेंट ने कहा, “आप दोनों में काफी समानताएं हैं. आप दोनों की एंट्री अविश्वसनीय है. आप दोनों जब कॉमेडी सीन करते हैं तो अपनी कॉलर काटते हैं और अपनी आंखों को ब्लिंक करते हैं.” इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्होंने किस फिल्म में ऐसा किया है. तब कंटेस्टेंट ने बिग बी की फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का नाम लिया. कंटेस्टेंट ने आगे कहा कि “आपसे मिलने का मेरा सपना तो पूरा हो गया है और अब मुझे अल्लू अर्जुन से मिलना है.”इससे पहले अल्लू अर्जुन, बिग बी की तारीफ में बहुत कुछ कह चुके हैं. अल्लू अर्जुन ने कहा था कि अमिताभ को देखकर उनको बहुत प्रेरणा मिलती है. ‘पुष्पा 2’ एक्टर ने ये भी कहा था कि वो बिग बी के बहुत बड़े फैन हैं और उनकी फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं.