रायपुर : रायपुर अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग निर्माण का रास्ता खुल गया है। आने वाले दो से तीन वर्ष में नया भवन उपलब्ध हो जाएगा। अंग्रेजों के जमाने का यह पुराना जर्जर भवन जमींदोज कर नया बनाया बहुमंजिला बनाया जाएगा । इसके लिए सबसे पहले अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय अब इस कार्यालय के ही पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है। नया तहसील भवन को 60 हजार स्क्वायर फीट में 4 मंजिला नया भवन बनेगा। हर फ्लोर 12 हजार स्क्वायर फीट में तैयार होगा।
ऐसा होगा नया भवन
भूतल पर : हेल्प डेक्स, एडवोकेट चेंबर, बाइक, कार पार्किंग, वेंडर जोन।
पहली मंजिल –नायब तहसीलदार कक्ष, निर्वाचन केंद्र, वेटिंग रूम, कागजात कक्ष। द्वितीय मंजिल- तहसील के सभी आठ सेक्शन, तहसील कोर्ट, कानूनगो, डब्ल्यूबीएम शाखा। तृतीय मंजिल- एसडीएम कक्ष, आरआइ व पटवारी चेंबर, वेटिंग रूम। चतुर्थ मंजिल -वीडियो कॉफ्रेंस, मीटिंग रूम होगा, जहां 150 लोगों की बैठने की व्यवस्था, कैंटीन। हर फ्लोर पर बाथरूम, लिफ्ट, सीसीटीवी के साथ वाई- फाई अटैच होगा।
11 करोड़ की लागत
राजधानी में बड़े अमले और अधिक कामकाज को देखते बड़े भवन की जरूरत को देखते हुए बड़ा लेआउट प्लान बनाया गया था। सो इसकी लागत भी 11 करोड़ की आंकी गई है। सरकार ने हाल में इसे मंजूर किया। हालांकि जिला प्रशासन ने अभी राशि अंतरित नहीं किया है।
अब यह सारी प्रक्रिया चुनाव और बजट सत्र के बाद कर अप्रैल मई में टेंडर वर्क आर्डर किया जाएगा। यह नया भवन वर्ष 27 में ही बनकर तैयार होगा।
तहसील ऑफिस नर्सिंग हॉस्टल में अनुविभागीय एवं तहसील कार्यालय अब इस कार्यालय के ही पीछे नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्ट हो गया है। यहां पर राजस्व से जुड़े सारे कार्य सुचारू रूप से चल रहें है। एसडीएम नंदकुमार चौबे आग्रह किया है कि इस कार्यालय जुड़े पत्राचार उक्त कार्यालय के नये पतें पर ही करें और आमजनता भी तहसील कार्यालय से जुड़े कार्यों के लिए नए पते पर स्थानांतरित कार्यालय में आयें।