Home छत्तीसगढ़ मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए… गाने पर रायपुर कलेक्टर और SSP...

मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए… गाने पर रायपुर कलेक्टर और SSP ने लगाए होली के ठुमके

34
0

रायपुर: राजधानी में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्यौहार सम्पन्न होने के बाद आज शनिवार को पुलिस परिवार होली का जश्न मना रहे हैं।. इस दौरान कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, आई जी, एसएसपी और कमिश्नर ‘मुन्नी बदनाम हुई…गाने पर जमकर ठुमके लगाते नजर आए। सभी पुलिस कर्मचारियों के साथ अधिकारियों ने भी नगाड़ा बजाया और रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लिया।

आपको बता दें, होली के दिन जब शहर के लोग अपने घरों में होली खेल रहे थे, तब पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे. कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि “पिछले 72 घंटों से पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर थे, जिनकी मुस्तैदी के कारण रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई. रायपुर वासियों की जागरूकता और भाईचारे की वजह से इस बार की होली में कोई अव्यवस्था नहीं हुई.” कलेक्टर ने कहा कि “इनकी जिम्मेदारी निभाने के बाद अब होली मना रहे हैं, और इनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसलिए आज हम सब मिलकर होली खेल रहे हैं.”

एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने भी पुलिस परिवार और छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, “हमारे पुलिसकर्मियों ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है और इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. जब लोग होली मना रहे थे, तब हम लोग उनकी सुरक्षा में तैनात थे.”उन्होंने यह भी कहा कि होली की सफलता के पीछे महीने भर की तैयारी थी. अलग-अलग दौर की बैठकें की गईं, रणनीति बनाई गई और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई. परिणामस्वरूप रायपुर में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाई गई और कोई गंभीर घटना नहीं घटी।

होली पर सरकारी संपत्ति सुरक्षित रही

निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि होली से पहले अधिकारियों को तैनात किया गया था और जहां-जहां होलिका दहन होना था, वहां रेत और लकड़ी पहले से जमा कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर होलिका दहन हुआ और निगम के कार्यों के कारण सड़कें और सरकारी संपत्ति सुरक्षित रही. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी और कहा कि शासन-प्रशासन और सभी अधिकारियों के सहयोग से इस बार की होली पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here