
रिपोर्टर मुन्ना पांडेय,सरगुजा लखनपुर : अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के उदयपुर मंडल में विधायक राजेश अग्रवाल ने आपसी प्रेम भाईचारे को बरकरार रखने के दृष्टिगत उदयपुर में पहली बार होली मिलन समारोह का आयोजन कराया। इस समारोह में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगा आपसी प्रेम भाईचारे अपनेपन का संदेश दिया।
विधायक राजेश अग्रवाल ने लोगों के बीच रंगों की तरह घुल-मिल कर आपसी प्रेम सौहार्द बनाए रखने अपील किये । विधायक अग्रवाल ने पहले पहल अंबिकापुर में तथा अपने निज निवास लखनपुर में होली मिलन समारोह आयोजित कराया। होली त्योहार के ठीक तीसरे दिन उदयपुर के रेस्ट हाउस में अविस्मरणीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मजे की बात है विधायक अग्रवाल लोगों के सम्मान में पंडाल के नीचे बैठ हर एक व्यक्ति से सौजन्य मुलाकात किये। इस दौरान हजारों की तादाद में पहुंचकर लोग विधायक सहित एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया गले मिलते हुए रंगोत्सव की बधाइयां दी। इतना ही नहीं समारोह कार्यक्रम को रंगीन और खूबसूरत बनानेस्थानीय कार्यकर्ताओं ने सुगा, करमा, शैला नृत्य का भी आयोजन कराया। जिसमें विधायक अग्रवाल शामिल होकर खूब थिरके । सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी झूम उठे।
अब तक के इतिहास में विधायक अग्रवाल ने उदयपुर में प्रथम बार होली मिलन समारोह का आयोजन कराया था । इससे लोग काफी। हर्षित हुये तथा कार्यक्रम की खूब प्रशंसा किये।
16 मार्च दिन रविवार को 11 बजे से देर शाम तक लोग पहुंचते रहे और एक दूसरे को रंग लगाकर बधाइयां देते रहे।
इस होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोग एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।
इस समारोह में विपक्ष के नेता भी आये नजर
उदयपुर रेस्ट हाउस में आयोजित होली मिलन समारोह में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के नेता भी दिखे सही मायनों में सभी गिले शिकवे भूलकर रंगों का त्योहार होली मनाई गई ।होली मिलन समारोह में बड़ा ही दिलचस्प और खूबसूरत नजारा था। इस कार्यक्रम में सबने सबको, सबके बीच प्रेम का संदेश बांटते नजर आये। हर्षोल्लास के साथ आपस में फागुन का त्यौहार मनाया गया।
डीजे साउंड सिस्टम पर होली गीतों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगा कर जमकर थिरके –
एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लोग डीजे साउंड पर अन्य गानों में भी लोग खूब नाचे और स्थानीय कलाकारों ने छत्तीसगढ़ीया होली गीत में लोगों को खूब नचाया । कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों ने होली जश्न के खुमार में डुबकर ।खूब आनंद उठाया। साथ ही स्वादिष्ट भोजन नासते का लुत्फ उठाया।
विधायक अग्रवाल का एक नेक सोच था लोगो को एक दुसरे से मिलने मिलाने का तथा आपस में प्रेम के साथ फागुन मनाने वह मकसद पूरा हुआ। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के अम्बिकापुर लखनपुर उदयपुर में ग्रामीणों के बीच होली मिलन समारोह के बहाने जो उत्सव में मनाने का जो अवसर मिला यक़ीनन अविस्मरणीय रहेगा। इस आयोजन के जरिए सबके बीच प्रेमभाव से मिलने का मौका मिला।
यह होली मिलन समारोह तब सार्थक मानी जायेगी जब शासन के योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीणो को हासिल होगा। क्षेत्र में विकास कार्य करानी है।