Home देश सुनीता विलियम्स की वापसी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया लाखों...

सुनीता विलियम्स की वापसी पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बताया लाखों लोगों के लिए प्रेरणा?

41
0

19 मार्च 2025:- पूरे 9 महीने के बाद अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव धरती पर वापस लौट आए हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरिक्षयात्रियों को धरती पर वापस लौटने की बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर सुनीता विलियम्स के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, क्रू-9 आपका स्वागत है, धरती ने आपको बहुत याद किया, अर्थ मिस यू…

पीएम मोदी ने इस कामयाबी पर क्रू को बधाई देते हुए कहा, इस मिशन में उनका धैर्य, साहस और ह्यूमन स्पिरिट का टेस्ट रहा है. सुनीता विलियम्स और क्रू9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का असल में क्या मतलब है. उनका अटूट दृढ़ संकल्प लाखों लोगों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा.

पीएम मोदी ने दी बधाई:- पीएम ने आगे बताया कि अंतरिक्ष यात्रा क्या है. उन्होंने कहा, अंतरिक्ष में जाना इंसानों की लीमिट को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखने के नाम है. पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स की तारीफ करते हुए कहा, सुनीता एक ट्रेलब्लेजर और एक आइकन है. सुनीता विलियम्स ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण सामने रखा है.

पीएम मोदी ने आगे कहा, हमें उन सभी लोगों पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है जिन्होंने इन अंतरिक्षयात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार कोशिश की. उन्होंने प्रदर्शित किया है कि जब परिशुद्धता जुनून से मिलती है और टेक्नोलॉजी दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है.

कब हुई धरती पर वापसी:- नासा क्रू-9 अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद बुधवार सुबह 9 महीने से ज्यादा समय के बाद पहली बार धरती की हवा में सांस ली. अंतरिक्ष यात्रियों को स्ट्रेचर पर कैप्सूल से उतारा गया. स्पेसक्राफ्ट का धरती के वायुमंडल में दाखिल होने पर इसका तापमान 1650 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था. इस दौरान थोड़ी देर के लिए कम्युनिकेशन भी ब्लैकआउट हो गया था. ड्रैगन कैप्सूल के अलग होने से लेकर फ्लोरिडा के समुद्र में उतरने तक करीब 17 घंटे लगे.

8 दिन का था मिशन:- सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ 5 जून 2024 को स्पेस स्टेशन की यात्रा शुरू की थी. यह यात्रा सिर्फ 8 दिन की, लेकिन स्टारलाइनर में तकनीकी खराबी आने के चलते यह मिशन 8 से 9 महीने का हो गया. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को ISS पर 9 महीने रुकना पड़ा. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 286 दिन बिताए, जहां उन्होंने 4500 से अधिक परिक्रमाएं पूरी कीं और 121 मिलियन मील से अधिक की यात्रा की. इसी के साथ यह मिशन सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष में तीसरी उड़ान थी. इस मिशन को पूरा करने के साथ ही विलियम्स ने अंतरिक्ष में 608 दिन पूरे कर लिए हैं, जो पैगी व्हिटसन के 675 दिनों के बाद किसी भी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री के लिए दूसरा सबसे ज्यादा दिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here