Connect with us

क्राइम

रायपुर पुलिस की बड़ी सफलता प्रवीण सोमानी अपहरणकाण्ड में शामिल कुख्यात अपहरण गिरोह के 01 अन्य सदस्य डाॅ0 आफताब अहमद, अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से गिरफ्तार

Published

on

SHARE THIS

रायपुर ।रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है प्रवीण सोमानी अपहरणकाण्ड में शामिल कुख्यात अपहरण गिरोह के 01 अन्य सदस्य डाॅ0 आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बता दें कि 08 जनवरी 2020 को चैकी सिलतरा क्षेत्र से कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था । जब वह अपने प्लांट से घर जाने निकला इसी बीच में अज्ञात आरोपियों ने कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण कर लिया था ।और अपहरण के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 06 से अधिक टीमों का गठन किया गया था । 22.01.2020 को अपहृत प्रवीण सोमानी को रायपुर पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया था।वही पूर्व में गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।गिरोह के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा था लगातार प्रयास किया जा रहा था ।आरोपी आफताब अहमद पेशे से बी.ए.एम.एस डाॅक्टर हैआरोपी का अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) में अस्पताल हैऔर आरोपी के अस्पताल में ही प्रवीण सोमानी को अपहृत करके रखा गया था।
आरोपी आफताब अहमद को अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.) से अम्बेडकर नगर पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया गया । अपहरण के दौरान आरोपी डाॅक्टर द्वारा अपहृत प्रवीण सोमानी को बेहोशी की दवाईयांदी जाती थी ।
आरोपी डाॅक्टर द्वारा अपहरण के दौरान अपहृत प्रवीण सोमानी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता था ।प्रकरण के शेष अन्य आरोपियों की भी की शीघ्र गिरफ्तारी जाएगी।
अब तक मामले में कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365, 120बी, 201 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है
बता दें कि प्रार्थी ललित सोमानी पिता स्व0 गौरीशंकर सोमानी उम्र 53 साल साकिन मालवीय नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका छोटा भाई प्रवीण सोमानी पिता स्व0 विजयशंकर सोमानी उम्र 46 साल निवासी जयश्री मरलीन मंडी गेट थाना पंडरी जिला रायपुर जो दिनांक 08.01.2020 को शाम 06ः00 बजे अपनी लाल रंग की कार रेंज रोव्हर क्रमांक सी0जी0 10 ए0एल0 9637 से अपनी कंपनी सोमानी फैक्ट्री सिलतरा थाना धरसींवा जिला रायपुर से घर के लिये निकला है। जो अभी तक घर वापस नही आया हैं। जिसकी अंतिम बार सोमानी फैक्ट्री सिलतरा के स्टाफ के लोग देखे हैं। छोटा भाई प्रवीण की पता तलाश आसपास एवं रिश्तेदारो मे किये पता नही चला। जिस पर थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 19/20 धारा 365, 120बी, 201 भादवि. के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।पूर्व में टीम द्वारा प्रकरण से जुड़े 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।आरोपी आफताब अहमद के संबंध में अम्बेडकर नगर पुलिस से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच् शेख के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम पंकज चंद्रा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में अम्बेडकर नगर टीम रवाना की गई।टीम को अम्बेडकर नगर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी
ने बताया कि अपहरण के दौरान वह अपहृत प्रवीण सोमानी को बेहोशी की दवाईयां देता था एवं लगातार उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी करता था और आरोपी को उसके अस्पताल में अपहरित कर रखा गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में अब तक कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी – डाॅ0 आफताब अहमद पिता पीर मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी मोहल्ला अंसारगंज इल्तफाजगंज थाना इब्राईमपुर जिला अम्बेड़कर नगर (उ.प्र.)।

SHARE THIS

क्राइम

पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव पर रात्रि झगड़ा मारपीट कर रहे 5 बदमाशों को चक्रधरनगर पुलिस ने बलवा, लोक शांति भंग और प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्यवाही कर भेजा जेल….

Published

on

SHARE THIS

 

8 आरोपियों पर नामजद अपराध दर्ज, देर रात पुलिस की जारी रही छापेमारी, शांति भंग करने वालों पर आगे भी होगी सख्त कार्रवाई….

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो रायगढ़ :  कल दिनांक 27/04/2024 की रात्रि करीब 10:30 बजे थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को पंजरी प्लांट मरीन ड्राइव के पास कुछ शरारती किस्म के युवकों द्वारा झगड़ा-लड़ाई, हुड़दंग करने की सूचना मिली । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे पेट्रोलिंग पार्टी को मरीन ड्राइव पहुंचने निर्देशित कर अतिरिक्त बल लेकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे । जहां कुछ लड़के गाली गलौज करते हुए दूसरे पक्ष को लाठी डंडा से मारपीट कर धमकी दे रहे थे । पुलिस की गाड़ी की सायरन सुन कुछ लड़के इधर-उधर भागे । पुलिस ने मौके पर पांच युवकों को पकड़ा और थाने लाया गया । पकड़े गए बदमाशों द्वारा मौके पर भय और अशांति का माहौल बना रखे थे जिससे कोई शिकायत के लिए आगे नहीं आया ।चक्रधर नगर पुलिस ने 8 आरोपियों के विरुद्ध थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 147,290,294 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के कृत्य पर पृथक से धारा 151, 107,116(3) सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय पेश किया गया । जहां पेश किए गए पांचों आरोपियों का जेल वारंट जारी करने पर पुलिस ने आरोपियों को जेल दाखिल किया है ।

वर्तमान में जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है । जिला पुलिस किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों पर सख्त कार्यवाही करेगी । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा मामले में संलिप्त प्रत्येक आरोपी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश थाना प्रभारी को दिए गए हैं । थाना प्रभारी चक्रधर नगर व उनकी टीम द्वारा फरार आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है। पुलिस शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक, बदमाश व आपराधिक तत्वों पर आगे भी कठोर कार्यवाही रखेगी ।

गिरफ्तार कर जेल भेज गये आरोपी –

(1) सोनी पांडे पिता स्वर्गीय कन्हैया पांडे उम्र 24 साल,
(2) देवेश कुमार यादव उर्फ लाल पिता दिल चंद यादव उम्र 23 साल
(3) सुमेश सिंह सिदार उर्फ मोनू पिता स्वर्गीय फूल सिंह सिदार उम्र 26 साल तीनों निवासी पहाड़ मंदिर कौहाकुंडा थाना चक्रधरनगर
(4) आमीर उल्लाह खान उर्फ छोटू पिता चांद मोहम्मद उमर 25 साल निवासी प्रेमनगर थाना चक्रधर नगर
(5) संजय मंडल पिता स्वर्गीय रमेश मंडल उमर 24 साल निवासी कोरिया दादर थाना चक्रधरनगर

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

ग्राम बरमुडा बड़े तालाब के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी कोतरारोड़ पुलिस….

Published

on

SHARE THIS

अनिता गर्ग अमन पथ ब्यूरो,रायगढ़  : आज सुबह थाना कोतरारोड में ग्राम कोटवार उत्तरादास महंत निवासी बरमुड़ा द्वारा गांव के बड़े तालाब के नीचे नाला कीचड़ में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़े होने की सूचना दिया । सूचना पर कोतरारोड पुलिस जांच के लिए ग्राम बरमुडा पहुंची । जहां नाला कीचड़ा में मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पड़ा मिला । शव में किसी जगह चोट, खरोच का निशान नहीं दिखा । शव के कुछ दिन पुराना होने से शरीर में कीड़े लग गए थे, मृतक “Nike” कंपनी का स्लेटी कलर का नेकर (चड्ढा) पहना हुआ है ।

मृतक की पहचान एवं उसके वारिसानों का पता लगाने जांचकर्ता पुलिस अधिकारी द्वारा आसपास गांव में मुनादी कराया गया, मृतक का पता नहीं चला है । मामले में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को मरच्युरी में रखवाया गया है । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जिले और आसपास अंतराल के थानों को अज्ञात शव मिलने की सूचना दी गई है कि वे अज्ञात मृतक से मिलाने करते हुए उनके थाने के गुम इंसान चेक कर मिलान होने पर सूचित करें । साथ ही मृतक के पहचान के लिए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप में मृतक के फोटोग्राफ्स शेयर मृतक की पहचान होने पर कोतरारोड़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर – 9479193211 में सूचित करने की अपील की गई है ।

SHARE THIS
Continue Reading

क्राइम

सरिया पुलिस के हत्थे चढ़े 02 अवैध शराब तस्कर

Published

on

SHARE THIS

 

मोटर सायकल में परिवहन करते आरोपियों से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

 सरिया:- पुलिसअधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है की दिनांक 29/04/2024 को हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि दौरान पेट्रोलिंग मुखबिर सूचना मिला कि ग्राम बोइरडीह का एक व्यक्ति अपने साथी के साथ ओडिसा से कच्ची महुआ शराब लेकर बोइरडीह थाना बरमकेला जा रहा है की मुखबिर सूचना पर गवाहों के साथ ग्राम खैरगढ़ी और अमूर्रा के मध्य कच्ची सड़क में घेराबंदी किया गया जो एक लाल रंग के मोटर सायकल बजाज डिस्कवर सीजी13 M 0742 में दो व्यक्ति आते दिखे जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम 01 कीर्तन चौहान पिता पुनीराम चौहान उम्र 26 वर्ष सकिन बोईरडीह थाना बरमकेला02–गंगाराम साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 52 वर्ष सकिन बोइरडीह थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ का होना बताये जिनके कब्जे से एक सफेद रंग की झिल्ली में रखा 20 लिटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 बरामद किया गया | शराब के संबंध में आरोपियों को नोटिस देने पर कोई लाइसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताये कि उक्त कच्ची महुआ शराब और मोटर सायकल को गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही करते हुये धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।

आरोपी का नाम-01– कीर्तन चौहान पिता पुनीराम चौहान उम्र 26 वर्ष सकिन बोईरडीह थाना बरमकेला

02–गंगाराम साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 52 वर्ष सकिन बोइरडीह थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ

SHARE THIS
Continue Reading

खबरे अब तक

WEBSITE PROPRIETOR AND EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Rashid Jafri
Web News Portal: Amanpath News
Website : www.amanpath.in

Company : Amanpath News
Publication Place: Dainik amanpath m.g.k.k rod jaystbh chowk Raipur Chhattisgarh 492001
Email:- amanpathasar@gmail.com
Mob: +91 7587475741

Trending